तखतपुर जनपद पंचायत से हटाया गया निरंकुश कार्यक्रम अधिकारी विकास जायसवाल।

बिलासपुर

राकेश मिश्रा

तखतपुर जनपद पंचायत में कार्यक्रम अधिकारी को हटाकर जिला पंचायत बिलासपुर के मनरेगा शाखा में संलग्न कर दिया गया है।मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारी पर लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे है और कार्यशैली से मनरेगा शाखा के छोटे से बड़े कर्मचारी परेशान थे।पिछले दिनों जनपद अध्यक्ष की जांच में बिना सूचना के गायब पाए गए थे उसके बाद एसडीएम के निरीक्षण के दौरान भी अनुपस्थित थे।इसके बाद जिला पंचायत सीईओ ने उसे पद से हटाते हुए मनरेगा शाखा बिलासपुर में संलग्न कर दिया है।वही जनपद पंचायत मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी का प्रभार ग्रामीण यांत्रिकी उप अभियंता टिकेंद्र पटेल को दिया गया है।

तखतपुर जनपद पंचायत के कार्यक्रम अधिकारी विकास कुमार जायसवाल को हटा दिया गया है।तखतपुर में उनके कार्यकाल के दौरान कई बार भ्रष्टाचार के आरोप लगे और जांच हुई थी।वही उनकी मनमानी कार्य शैली से मनरेगा शाखा के कर्मचारी सहित सरपंच और रोजगार सहायक भी परेशान थे।कई बार उनकी शिकायत होने के बाद भी हटाया नहीं जा रहा था।पिछले दिनों जनपद पंचायत की अध्यक्ष माधवी संतोष वस्त्रकार के मनरेगा शाखा के निरीक्षण में अनुपस्थित थे ।जब उनसे फोन में जनपद अध्यक्ष ने उनकी अनुपस्थिति का कारण जानना चाहा तो पहले तो उन्होंने बीमारी का बहाना बनाते हुए घर पर होने की बात कही।मगर जब उनसे सीईओ या अन्य किसी सक्षम अधिकारी को सूचना दिए जाने की बात पूछी तो अनुपस्थिति पर खेद प्रकट करने के बजाय जनपद अध्यक्ष को ही कहने लगा कि आपका काम हो जाएगा मैडम।इस पर जनपद अध्यक्ष माधवी वस्त्रकार ने उसकी शिकायत कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ से करते हुए विकास जायसवाल को जनपद पंचायत तखतपुर से हटाने की मांग कर दी।उनकी शिकायत और मांग को संज्ञान में लेते हुए जिला पंचायत सीईओ संदीप कुमार अग्रवाल ने बुधवार को आदेश जारी करते हुए विकास जायसवाल को कार्यक्रम अधिकारी के पद से हटाकर मनरेगा शाखा जिला पंचायत बिलासपुर में संलग्न कर दिया गया है।वही विकास जायसवाल से कार्यक्रम अधिकारी का प्रभार वापस लेते हुए जनपद पंचायत तखतपुर के ग्रामीण यांत्रिकी उप अभियंता टिकेंद्र पटेल को दिया गया है।