भाजपा नेताओं के जुए के फड़ में पुलिस की दबिश, जिला उपाध्यक्ष सहित 14 लोग पकड़े गए।

बिलासपुर

राकेश मिश्रा

बिलासपुर के महाराणा प्रताप चौक के पास स्थित जीनस पैलेस में में भाजपा नेताओं के जुए के फड़ में पुलिस ने दबिश देकर 14 आरोपियों को पकड़कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है।पकड़े गए नेताओं में भाजपा जिला उपाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष और विधायक के रिश्तेदार सहित पार्षद और पूर्व पार्षद भी शामिल है।मौके पर पुलिस ने फड़ से 51800 और आरोपियों के पास से 1 लाख 65 हजार 200 रूपये ,ताश की गड्डी और बेड शीट जप्त किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर सिविल लाइन प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि महाराणा प्रताप चौक जीनस पैलेस में कुछ लोग रूपये पैसे की हार जीत का दांव लगाकर 52 पत्ती ताश से जुआ खेल रहे है ।मुखबिर की सूचना से उच्चाधिकारियों को अवगत कराकर बताए गए भवन टीम के साथ दबिश दी,जहां जीनस पैलेस के प्रथम तल के रूम नंबर 01 में 14 आरोपी जुआ खेलते हुए मिले।मौके में फड़ से 51,800 रू और आरोपियों के पास से 1,65,200 रू. कुल नगदी रकम 2,17,000रू, व 52 पत्ती तास एवं एक बेडशीट को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया । आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया ।

पकड़े गए आरोपी है रसूखदार

पुलिस की दबिश कार्यवाही में पकड़े गए आरोपी रसूखदार है।इनमें से एक भाजपा जिला उपाध्यक्ष है तो दूसरा भाजपा का मंडल अध्यक्ष ,तीसरा विधायक का रिश्तेदार, होने के साथ ही कुछ पार्षद और पूर्व पार्षद भी शामिल है।इस हाइ प्रोफाइल कार्यवाही में पकड़े गए आरोपी ज्यादातर तखतपुर से संबद्ध है।

इनके विरुद्ध की गई है कार्यवाही

1 संतोष कौशिक पिता स्व बाबू राम कौशिक उम्र 57 वर्ष सा. ओमनगर जरहाभाठा बिलासपुर

02.नैन साहू पिता स्व मनीराम साहू उम्र 41 वर्ष सा.रामनगर तखतपुर थाना तखतपुर जिला बिलासपुर

03. विशाल सिंह पिता आर एस सिंह उम्र 45 वर्ष सा. नेहरू नगर थाना सिविल लाईन बिलासपुर

04.कैलाश देवांगन पिता स्व चंदन उम्र 40 वर्ष सा. होलिका चौक तखतपुर थाना तखतपुर जिला बिलासपुर

05.नरेंद्र रात्रें पिता स्व मोहन लाल रात्रें उम्र 49 वर्ष सा. आजाद नगर तखतपुर थाना तखतपुर जिला बिलासपुर

06. मुन्ना श्रीवास पिता स्व विश्राम श्रीवास उम्र 64 वर्ष सा. महामायापारा तखतपुर थाना तखतपुर जिला बिलासपुर

07.पवन पाण्डेय पिता स्व जगदीश पाण्डेय उम्र 46 वर्ष सा.बेलसरी थाना तखतपुर जिला बिलासपुर

08.बउवा देवांगन पिता लक्ष्मी देवांगन उम्र 40 वर्ष सा. तखतपुर थाना तखतपुर बिलासपुर

09.जाकिर खान पिता मो. हुसैन उम्र 53 वर्ष सा. पाठकपारा तखतपुर थाना तखतपुर जिला बिलासपुर

10. बल्लू पटेल पिता विश्वनाथ पटेल उम्र 32 वर्ष सा. दीनदयाल मंगला थाना सिविल लाईन बिलासपुर

11. क्रेगी मार्टीन पिता स्व एम मार्टीन उम्र 51 वर्ष सा. विनोवानगर थाना तारबहार बिलासपुर

12. देवांश डोरा पिता प्रशांत डोरा उम्र 26 वर्ष सा. विद्यानगर थाना तारबहार बिलासपुर

13.प्रशांत मूर्ति पिता सी. के. मूर्ति उम्र 59 वर्ष सा. विनोबा नगर थाना तारबहार बिलासपुर

14.विवेक मिश्रा पिता जे पी मिश्रा उम्र 47 वर्ष सा. विद्यानगर थाना तारबहार बिलासपुर

पुलिस ने नहीं जारी किया प्रेस विज्ञप्ति और फोटो
आम तौर पर हर छोटे बड़े मामले में कार्यवाही होने पर प्रेस विज्ञप्ति और आरोपियों के फोटो वीडियो जारी करने वाली बिलासपुर पुलिस ने रसूखदारों के खिलाफ को गई इस कार्यवाही में दोहरा पन दिखाया है।बिलासपुर पुलिस ने न तो कार्यवाही की विज्ञप्ति जारी किया और न ही  पकड़े गए आरोपियों के फोटो जारी किए।इस विषय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल से पूछने पर उन्होंने कहा कि फोटो जारी नहीं कर रहे है।जब उनसे कारण पूछा गया तो मिलने पर बताने की बात कहते हुए फोन काट दिया।जबकि सिविल लाइन पुलिस द्वारा ही की गई एक अन्य जुए की कार्यवाही का बाकायदा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आरोपियों के फोटो भी डाला गया है।इससे लोगो के बीच चर्चा है कि पुलिस रसूखदारों के दबाव में है ।