बिलासपुर

राकेश मिश्रा

बिलासपुर जिले के नगर पालिका तखतपुर की बड़ी लापरवाही सामने आई है।यहां स्ट्रीट लाइट के खंभे खतरनाक हो चुके है।इनमें करेंट दौड़ रहा है, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।इसकी चपेट कोई व्यक्ति या जानवर आ सकता है।इन खभों में से करेंट डिवाइडर तक जा रहा है, जो इससे भी बड़ा खतरा है क्योंकि लोग डिवाइडर को पार करके सड़क के एक तरफ से दूसरी तरफ जाते हैं।डिवाइडर के करेंट का झटका खुद नगर पालिका के पार्षद को भी लग चुका है।

नगर पालिका तखतपुर का स्ट्रीट लाइट भले ही सड़क रोशन करे या न करे ।लेकिन इसका खंभा किसी दिन किसी व्यक्ति या जानवर के काल का कारण जरूर बन जाएगा ।इसके पीछे का कारण खभों में विद्युत धारा का प्रवाह होना है।बिजली की धारा न केवल खंभों में ऊपर से नीचे तक तक प्रवाहित हो रहा है बल्कि खभों से उतरकर डिवाइडर तक में आ रहा है।इसके संपर्क में आने से चिपक कर कोई भी दुर्घटना का शिकार हो सकता है।नगर पालिका के लापरवाह अधिकारी और कर्मचारी नगर के गली मोहल्लों में रोशनी की व्यवस्था पर ध्यान तो देते ही नहीं है।बिजली के खंभों में लगाए गए तारा की मरम्मत पर भी ध्यान नहीं दे रहे है।

इसकी वजह से खंभों में करेंट दौड़ रहा है।खंभे में दौड़ रहे बिजली की धारा के चपेट आते आते नगर पालिका का एक पार्षद ही बाल बाल बचा है।नगर पालिका के वार्ड 3 के पार्षद कोमल ठाकुर किसी काम से महामाया चौक के पास खड़े थे जैसे ही उन्होंने डिवाइडर पर हाथ रखा उन्हें बिजली का तेज झटका महसूस हुआ ।उन्होंने तत्काल टेस्टर मंगा कर चेक किया तो महामाया चौक के पास खंभे में बिजली का करेंट दौड़ रहा था।उसने डिवाइडर टेस्टर लगाकर देखा तो डिवाइडर में भी पर्याप्त करेंट प्रवाहित हो रहा था,जिसकी वजह से उनके डिवाइडर के छूते ही जोर का झटका लगा।यह तो उनकी खुशकिस्मती थी कि डिवाइडर में प्रवाहित करेंट से चिपके नहीं ,नहीं तो बड़ी दुर्घटन घट सकती थी।

नगर पालिका के जनप्रतिनिधि दिन भर मुख्य सड़क से गुजरते है।कई जगह तार डिवाइडर से बाहर निकलकर सड़क पर खतरे का कारण बने पड़े है।लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।आम जगह पर खड़े खंभों में करेंट प्रवाहित होना किसी की भी जिंदगी के लिए गहरा खतरा है।कोई भी इसकी चपेट में आकर दुर्घटना का शिकार हो सकता है।इससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।पार्षद कोमल सिंह ठाकुर ने बताया कि मैने जैसे ही महामाया चौक के पास डिवाइडर पर हाथ रखा मुझे जोर से बिजली का झटका लगा।मैने चेक किया तो वहां खंभे में करेंट आ रहा था।इसके साथ ही डिवाइडर में भी करेंट था । नगर पालिका के लापरवाह अधिकारी कर्मचारियों की वजह से किसी दिन कोई बिजली से चिपक कर जान गंवा सकता है।यदि किसी व्यक्ति या जानवर की जान इन खंभों में प्रवाहित बिजली के चपेट आने से होती है ,तो इसकी सारी जवाबदारी नगर पालिका की होगी।

देखें वीडियो