वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत तखतपुर पहुंचे कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ,आरम्भ किया हस्ताक्षर अभियान

बिलासपुर

राकेश मिश्रा

भाजपा के द्वारा चुनाव आयोग के साथ सांठगांठ करके वोटो की हेरा फेरी करने का आरोप लगाकर चलाए जा रहे ‘ वोट चोर गद्दी छोड़ ‘ अभियान के तहत देश भर में कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रही है ।इसी अभियान के तहत रायगढ़ से लेकर रायपुर तक भी ‘ वोट चोर छोड़ ‘ यात्रा निकाल कर लोगों से हस्ताक्षर अभियान चला रहीं है।इसी कड़ी में तखतपुर में भी हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के महा सचिव सचिन पायलट के द्वारा किया गया। होटल में आयोजित कार्यक्रम में स्वयं सचिन पायलट ,प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज , टी एस सिंहदेव, चरणदास महंत,ताम्रध्वज साहू सहित प्रदेश के आला कांग्रेस नेताओं ने हस्ताक्षर कर अभियान की शुरुआत की।

इस अवसर पर सचिन पायलट ने कहा कि देश में चुनाव करने की जवाबदारी चुनाव आयोग की है। चुनाव आयोग पर सबका भरोसा है ।मगरचुणव आयोग में किसे रखा जाना है इसकी प्रणाली को बदल दिया गया है।इसके चलते चुनाव आयोग में भाजपा द्वारा बैठाए गए लोग वोटो की चोरी कर रहे है।फर्जी तरीके से नाम काटना,नाम जोड़ना, हमारे द्वारा चुनाव के मतदाता सूची की मांग किए जाने पर सूची नहीं देना,सीसीटीवी फुटेज नहीं देना ।सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अपने नियम बदल देना,सीसीटीवी फुटेज को 45 दिन में नष्ट करने का नियम बनाना।सवालों के जवाब नहीं देना,निष्पक्षता से काम नहीं करना,हमारे आरोपों की जांच नहीं कराना।हमारे द्वारा चुनाव आयोग से किए गए सवालों के जवाब भाजपा प्रवक्ताओं द्वारा दिया जाना।इन सबके चलते चुनाव आयोग से भरोसा खत्म हो गया है।राहुल जी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा और चुनाव आयोग की सांठगांठ को सामने ला दिया है।भाजपा ने केवल भाषणबाजी करके वोट चोरिंक द्वारा शासन पर कब्जा कर लिया है।राहुल जी के निर्देश पर वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाकर करोड़ों लोगों के हस्ताक्षर की चिट्ठियां चुनाव आयोग को भेजेंगे और दबाव बनाएंगे कि आप वोटो की चोरी नहीं कर सकते है।इसलिए आप अभी साथी वोट अधिक से अधिक संख्या में लोगों से हस्ताक्षर कराकर दिल्ली भेजे ।कांग्रेस के नेताओं ने और कांग्रेस ने सदैव देश के लिए शहादत दी है।कांग्रेस की नीति में कोई कमी हो सकती है लेकिन नीयत में कोई खोट नहीं हो सकती है।


प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि वोट चोरी करके छत्तीसगढ़ की सत्ता में आई भाजपा के शासन काल में लोग सड़कों पर है।किसान के लिए खाद नहीं किसान सड़क पर है। मितानिन और एन एच एम कर्मी सड़क पर है।युवाओ के लिए रोजगार नहीं है।दस हजार स्कूल बंद कर दिए।सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।गली गली शराब बिक रहा नशे का कारोबार बढ़ रहा है।खुले आम चाकू बाजी हो रही है।इन सब से सरकार कोई फर्क इसलिए नहीं पड़ रहा है क्योंकि वह जानती है कि अगला चुनाव भी वोट चोरी करके जीत जाएंगे।साथियों हमे इस वोट चोरी को रोकना है।इसलिए यह अभियान चला रही है।सभी जिला अध्यक्षों को निर्देश दे दिया गया है कि अपने अपने विधान सभा क्षेत्र में वोटरों का पुनरीक्षण कराए।शहरों में ज्यादा वोट चोरी की संभावना है। हमारे पास ऐसे सबूत आ चुके हैं।इसलिए हमें वोट चोरी रोकने के लिए एक जुट रहना है।

पूर्व उप मुख्यमंत्री ने बताया कि पहले भी थोड़ी बहुत वोट चोरी होती थी ।लेकिन इस तरह से सुनियोजित तरीके से किया जाना पहली बार देखा है।आरएसएस और भाजपा के स्लीपर सेल यह काम कर रहे है इसमें कोई संदेह नहीं है।यह सब योजना बद्ध तरीके से चुनाव आयोग पर कब्जा करके किया जा रहा है।चुनाव आयोग में उठो बैठो वाले आदमी को बिठाकर यह काम किया जा रहा है।इस बात को आप जनता तक पहुंचाएं।

पूर्व संसदीय सचिव हुई भावुक
स्वागत भाषण के दौरान पूर्व संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह ने बताया कि किस तरह से वोट चोरी को रोकने के लिए कार्यकर्ताओं ने मेहनत की थी ।लेकिन मात्र आठ किलोमीटर दूर के पोलिंग बूथ से वोटिंग मशीन आते तक सुबह के चार बज गए थे इसी तरह लगभग हर पोलिंग बूथ का हाल था।उस समय हमें गड़बड़ी की आशंका थी।इसे माननीय राहुल गांधी ने समझा मैं उनका धन्यवाद देती हूं।आज हम भारत में जैसे अंग्रेजों की खिलाफ आंदोलन छेड़ा ऐसे आंदोलन में बड़े हुए है।यह कहते हुए रश्मि सिंह भावुक हो गई और उनका दर्द आंखों में छलक आया।

इस अवसर पर विजय जांगिड़, नेता प्रतिपक्ष चरण दस महंत,पूर्व मंत्री शिव डहरिया,ताम्रध्वज साहू, जय सिंह अग्रवाल,देवेंद्र यादव,जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष,विजय केशरवानी ,पूर्व संसदीय सचिव रश्मि सिंह, आशीष सिंह,आशीष कौशिक,मुन्ना श्रीवास ,मुकीम अंसारी,बिहारी देवांगन,सुरेश ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।