बिलासपुर
राकेश मिश्रा
तखतपुर जनपद कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों के रवैए में किसी प्रकार का सुधार होता दिखाई नहीं दे रहा है।जनपद अध्यक्ष माधवी वस्त्रकार के दो दो बार के निरीक्षण में अधिकारी कर्मचारी गायब पाए गए ।तो वही सोमवार को तखतपुर एसडीएम के निरीक्षण के दौरान भी अधिकारी कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।इसके लिए एसडीएम ने सभी अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

तखतपुर जनपद पंचायत में अधिकारी कर्मचारी निरंकुश हो गए है। इसकी बानगी जनपद पंचायत अध्यक्ष माधवी संतोष वस्त्रकार के निरीक्षण में सामने आया था।जब मनरेगा शाखा के निरीक्षण के दौरान कार्यक्रम अधिकारी विकास जायसवाल सहित लगभग सभी स्टाफ अनुपस्थित थे।इस दौरान जब अनुपस्थिति का कारण जानने का प्रयास किया गया तो सभी अधिकारी कर्मचारी एक दूसरे का बचाव करने के लिए तरह तरह के बहाने बनाते दिखाई दिए।इसी तरह जब 12 सितंबर को जनपद अध्यक्ष ने दुबारा निरीक्षण किया तब भी स्थिति में कोई सुधार दिखाई नहीं दिया और अधिकारी कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।यह बात भी सामने आई कि स्वयं जनपद पंचायत के।मुख्य कार्यपालन अधिकारी सत्यव्रत तिवारी सात दिनों से कार्यालय नहीं आए है।जनपद अध्यक्ष के निरीक्षण के दौरान अधिकारी कर्मचारियों के की उपस्थिति के लिए लाया गया बायोमेट्रिक मशीन आलमारी के नीचे धूल खा रहा था।जिसे निकलवाकर अध्यक्ष ने 1 अक्टूबर से बायो मेट्रिक उपस्थिति के निर्देश दिए।इस खबर को दैनिक भास्कर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। अधिकारियों कर्मचारियों की अनुपस्थिति को लेकर जनपद अध्यक्ष माधवी वस्त्रकार ने शिकायत कलेक्टर से कर दी ।

कलेक्टर के निर्देश पर सोमवार को नव पदस्थ एसडीएम अरुण कुमार खलखो ने जनपद पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण किया तब भी अधिकारी कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए और पूरा कार्यालय सुना रहा।केवल कार्यालयों चपरासी ही उपस्थित थे।पिछले सात दिनों से अनुपस्थित चल रहे सीईओ सत्यव्रत तिवारी सोमवार को भी अनुपस्थित पाए गए।इस दौरान एसडीएम अरुण कुमार ने पाया कि जनता अपने कामों के लिए अधिकारी कर्मचारी के आने का इंतजार कर रहे थे।जनपद कार्यालय 72 कर्मचारियों में से सभी की कर्मचारियों की कुर्सियां खाली थी।

इस लापरवाही पर एसडीएम ने कड़ा रुख अपनाते हुए सभी अनुपस्थित कर्मचारियों को ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी कर दिया है। नोटिस में स्पष्ट कहा गया है कि संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि मंगलवार से सभी कर्मचारी तय समय पर दफ्तर पहुँचें। एसडीएम अरुण कुमार खलखो ने कहा, “ग्रामीण लोग अपने कामों के लिए रोज़ाना यहाँ आते हैं। यह हमारी जिम्मेदारी है कि उनके काम आसानी से हों और कर्मचारी तत्परता से उनकी सेवा करें