लापरवाह कार चालक ने रौंदकर कर दी बछड़े की हत्या ,पुलिस जुटी जांच में।

बिलासपुर

राकेश मिश्रा

मुंगेली जिले के जरहागांव थाना अंतर्गत नगर पंचायत बरेला में एक कार चालक लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए दुर्घटना कर हत्या कर दी है।मामले में जरहागांव थाना की पुलिस कार की पहचान और आरोपी की तलाश में लगी हुई है।वही अभी तक गौ मालिक की भी पहचान नहीं हो पाई है।

जरहागांव थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह नगर पंचायत बरेला में एक कार चालक ने लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए गाय के बछड़े को टक्कर मार दिया।इससे गाय का बछड़ा कार के नीचे आ गया ।लेकिन चार चालक ने कार नहीं रोकी और कार को बछड़े की पूंछ से लेकर सिर तक लाया और वापस रिवर्स कर सिर से पूंछ तक लाता है।उसके बाद फिर से कार बछड़े की पूंछ से लेकर सिर के ऊपर चढ़ाता है और आगे बढ़ जाता है।इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है,जिसमें बछड़ा कार के पिछले चक्के में दबा घसीटता हुआ आता है।कार चालक बछड़े के ऊपर से कार ले जाकर कार रिवर्स कर फिर बछड़े को रौंदते हुए चला जाता है। जरहागांव थाना प्रभारी नंदकुमार पैकरा ने बताया कि कार से बछड़े का एक्सीडेंट कर मारने की सूचना प्राप्त हुई है।कार और कार चालक सहित बछड़ा मालिक की पहचान करने का प्रयास जारी है।इस संबंध में जांच पश्चात मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

देखे वीडियो