बिलासपुर
राकेश मिश्रा
बिलासपुर जिले के तखतपुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन गौ हत्या के मामले में कड़ी से कड़ी जोड़कर कार्यवाही करते हुए तखतपुर पुलिस ने तीन खरीददारों को भी गिरफ्तार कर लिया है।वहीं गौ हत्या के मामले में गौ रक्षकों और हिन्दू संगठनों के लगातार आंदोलनों और ज्ञापनों के चलते पुलिस और प्रशासन दबाव में है और कोई भी ढीले नहीं बरत रही है। मामले में पूर्व में गिरफ्तार मुख्य आरोपियों से कड़ी पूछ ताछ के बाद शुक्रवार को पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है,जिसमें एक महिला भी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तखतपुर में जन्माष्टमी के दिन मिशन कंपाउंड में गौ हत्या कर मांस बेचने की गौ रक्षकों की सूचना पर पुलिस ने संजय खेस के घर दबिश देकर शाऊल मसीह और संजय खेस को गौ मांस के साथ गिरफ्तार किया था।इस मामले में हिंदूवादी संगठनों और नगर के गणमान्य नागरिकों ने एसडीएम कार्यालय का घेराव कर कड़ी मुख्य आरोपियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही करने के साथ ही मांस खरीदने वालों और मांस काटने के लिए औजार उपलब्ध कराने वाले के विरुद्ध भी कार्यवाही करने कियांग की थी ।साथ ही हिन्दू वादी संगठन के कार्यकर्ता लगातार आरोपियों के घर पर बुलडोजर कार्यवाही की मांग कर रहे है।लोगो के आक्रोश को देखते हुए पुलिस और प्रशासन इस मामले में दबाव में है और छानबीन में कोई कर कसर नहीं रहने देना चाह रही है। इसी कड़ी में में आरोपियों से कड़ी पूछताछ के बाद गौ मांस खरीदने वालों में राजेन्द्र लहरे पिता कृष्णा लहरे उम्र 45 निवासी कालेज पारा, किशोर कुमार मसीह पिता स्व प्यारे लाल उम्र 56 साल निवासी मिशन कंपाउंड थाना तखतपुर ,लीना मसीह उर्फ कलो आंटी पति स्व सुनील मसीह उम्र 47 साल निवासी मिशन कंपाउंड थाना तखतपुर जिला बिलासपुर के नाम सामने आने के बाद शुक्रवार को पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।