थम गया है चुनावी शोर,मगर अनुपमा की आंधी रुक ही नहीं रही!

बिलासपुर

ब्यूरो

नगरीय निकाय चुनाव 2025 का चुनावी शोर 9 तारीख की रात 10 बजे से थाम गया है।अब प्रत्याशी घर घर संपर्क करके वोट अपील कर सकते हैं। चुनावी शोरगुल थमने के साथ ही प्रत्याशी लोगो से मिलने और व्यवहार बनाने लगे है।जो भी आदान प्रदान करना है किया जा रहा है।लेकिन इन सबके बीच वार्ड क्रमांक 2 की प्रत्याशी अनुपमा पांडेय की चर्चा लगातार जारी है।मतदाता अनुपमा से काफी प्रभावित हैं ।जिस आत्मीयता से अनुपमा लोगो से मिलती है ।लोगो को लगता ही नहीं की वे कोई पराई है। हर किसी को अपने परिवार की सदस्य की तरह लगती रही। हर किसी से उनके सुख दुख बांटती रही है।

अनुपमा ने बताया कि वार्ड का पार्षद बनने का उद्देश्य नेतागिरी करना नही है।बल्कि लोगो के सुख दुख में साथ रहन और अपने वार्ड के लोगो को धोखेबाजी और छल से बचाना है।जो लोग अभी चुनाव लड़ रहे है और जिन्हे हार का डर सता रहा है।वे लोग अब आमजनता खासकर माताओं और बहनों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।वे उन्हे झूठे दिलासे दिलाकर शासकीय योजनाओं का फार्म भरा रहे है।मैं अपने वार्ड की माताओं और बहनों से कहना चाहती हूं कि ऐसे धोखाधड़ी करने वालो के बहकावे में नहीं आए।

आप सब समझदार हैं प्रलोभन में नही आने वाले। अभी आदर्श आचार संहिता लगा हुआ है।इस दौरान शासकीय योजनाओं का कोई नया आवेदन नही ले सकते है।इस बीच आप लोगो के साथ धोखाधड़ी कर आपका वोट लेने के लिए जो फार्म भराया जा रहा है ,उसे ध्यान से देखें। उसमे आप लोगो को दिखाई देगा कि विधायक से लेकर प्रधानमंत्री तक की फोटो है ।जबकि किसी भी शासकीय योजना के फार्म में किसी की फोटो नही रहता है। आपको फिर याद दिला दूं कि आदर्श आचरण संहिता में जब शिलापट्ट में लिखे नाम भी छुपा दिए गए हैं तो नेताओ के फोटो लगे फार्म क्यों भराया जा रहा है।दूसरा यह कि फार्म में व्यक्तिगत जानकारी तो ली जा रही है।लेकिन अकाउंट डिटेल नही मांगा गया है। जब अकाउंट डिटेल ही नही होगा तो पैसा किसमे आएगा।

आप से विनम्र निवेदन है कि आप किसी के झांसे में नहीं आए और न ही किसी प्रलोभन में आएं।आप लोगो के साथ धोखा किया जा रहा है।आपकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।आपकी भावनाओं के साथ खेलने वाले लोगो को सबक सिखाइए और अपना मतदान समझदारी के साथ करिए।

याद रखियेगा जो अभी जीतने के लिए आपको धोखा दे सकते हैं।वो जीतने के बाद आपके साथ कुछ भी कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *