बिलासपुर
राकेश मिश्रा
तखतपुर क्षेत्र के बेलपान में पत्नी की बेवफाई से दुखी पति ने आत्महत्या कर ली है।मरने से पहले लिखे अंतिम पत्र में उसने अपनी मौत के लिए भाजपा नेता के बेटे को जिम्मेदार बताया है।वही मामले में पुलिस जांच में जुटी है और भाजपा नेता के बेटे के विरुद्ध जांच के बाद कार्यवाही करने की बात कह रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बेलपान में रहने वाला देवलाल मरकाम पिता संत राम उम्र 52 वर्ष निवासी बेलपान की लाश रविवार को बेलपान अमने मार्ग के पास एक पेड़ में लटकता हुआ मिला।परिजनों ने बताया कि वह सुबह साढ़े चार बजे ही घर से निकल गया था।लेकिन भोर होने के बाद आने जाने वालों ने उसकी लाश को लटकते देखकर पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंचकर पुलिस ने लाश को पेड़ से उतरवाया और पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।तलाशी में उसकी जेब से एक पत्र मिला ,जिसमें उसने अपनी मौत के लिए क्षेत्र के भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष के बेटे को जिम्मेदार बताया है।पुलिस ने मामले में अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और जांच में जुट गई है।

क्या है आत्महत्या का कारण ?
गांव वालो,परिजनों और सुसाइड नोट में लिखी बातों के अनुसार देवलाल की पत्नी का भाजपा नेता के बेटे के साथ नाजायज संबंध थे और देवलाल ने उन्हें कई बार आपत्तिजनक स्थिति में देखा था।देवलाल ने भाजपा नेता के बेटे के साथ अन्य लोगों को लेकर बैठक की थी और उसे समझाया भी था कि वह उसकी पत्नी से संबंध न रखे।लेकिन नेता जी के बेटे ,जो खुद भी शादी शुदा है और दो बच्चों का बाप भी है,ने उसकी बात अनसुनी कर दी ।देवलाल की पत्नी और नेता जी के बेटे अपने कर्मचारी के घर में मिलते।महीने भर पूर्व देवलाल ने अपनी पत्नी और नेता जी के बेटे को फिर से आपत्तिजनक हालत में देख लिया।तब उसकी पत्नी नेता जी के बेटे के साथ चली गई।इस बात से देवलाल को गहरा भावनात्मक आघात लगा और वह अवसाद में आ गया था।इसी अवसाद के चलते उसने आत्मघाती कदम उठाया और रविवार की सुबह अपनी मौत का जिम्मेदार नेता के बेटे को बताते हुए फांसी लगा ली।फिलहाल पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट मिला है उसमें नाम है ।लेकिन सुसाइड नोट की जांच की जा रही है ।हस्तलिपि विशेषज्ञ की राय पश्चात कार्यवाही की जाएगी।
गांव वालो के बीच पढ़ा गया सुसाइड नोट
मृतक देवलाल ने अपने मरने से पूर्व अपनी आत्महत्या का कारण लिख कर अपनी जेब में रखा था।पुलिस ने जब लाश को उतारकर जांच की तो सुसाइड नोट मिला।लेकिन पुलिस ने परिजनों को नहीं बताया कि सुसाइड नोट में क्या लिखा है।इसे लेकर परिजनों ने पुलिस के जांच अधिकारी से प्रश्न किया तो बताने में आनाकानी करने लगे।लेकिन परिजनों को जिद और गांव वालो के दबाव के आगे सुसाइड नोट में।लिखी बात को पढ़कर सुनाया ,जिसमें भाजपा नेता के बेटे द्वारा पत्नी को भगाकर ले जाने के कारण परेशानी में आत्महत्या करने के लिए भाजपा नेता के बेटे को जिम्मेदार बताया है ।वहीं अपने दोनों बच्चों को जवाबदारी उसकी ही होने की बात भी कही है।
देवलाल बेलपान के पास के गांव मटसगरा में एक गिट्टी खदान में काम करता था ।वही नेता जी का बेटा बेलपान में देवलाल के घर के पास ही दुकान चलाता है।इस बीच देवलाल की पत्नी के साथ नेता जी के बेटे का अनैतिक संबंध बन गया और उनका मिलना जुलना शुरू हो गया।मिलने के लिए नेता जी का बेटा अपने कर्मचारी के घर जाता था और देवलाल की पत्नी भी वही जाकर मिलती थी।