बिलासपुर प्रेस क्लब सचिव का नगर आगमन पर हुआ भव्य और आत्मीय स्वागत

बिलासपुर

राकेश मिश्रा

कुछ दिनों पूर्व संपन्न हुए बिलासपुर प्रेस क्लब के चुनाव में सचिव पद पर विजय प्राप्त कर अपने गृह नगर आगमन पर संदीप करिहार का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया। नगर के लोगो ने उनकी सफलता के प्रति भारी उत्साह दिखाई दिया और उन्हें तखतपुर नगर का गौरव बताते हुए उनका पुष्प हार और आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया। नगर पालिका परिषद में भी नगर अध्यक्ष और पार्षद दल के द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया।

प्रदेश भर में अपनी तेज तर्रार पत्रकारिता से तखतपुर की पहचान बढ़ाने वाले खास व्यक्तिव संदीप करिहार का बिलासपुर प्रेस क्लब के सचिव पद पर निर्वाचित होकर गृह नगर आगमन पर आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया गया। अलग अलग स्थानों पर संदीप करिहार का स्वागत समर्थकों और स्नेहीजनों द्वारा आतिशबाजी और पुष्प हार से किया गया।

सबसे पहले नया बस स्टैंड बड़े बाजार के पास ढोल ताशे और आतिशबाजी के साथ पत्रकारों और समर्थकों के द्वारा आत्मीय स्वागत हुआ। उसके बाद उनके घर में परिवार जनों ने आरती उतारकर मुंह मीठा कराकर और उनकी सफलता पर बधाई के साथ आशीर्वाद दिया। संदीप करिहार के बिलासपुर जिला में प्रेस क्लब का सचिव बनने पर तखतपुर के पत्रकारों ने भी शाल और श्रीफल के साथ फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद नगर पालिका द्वारा आयोजित स्वागत कार्यक्रम में नव निर्वाचित प्रेस क्लब सचिव का आत्मीय स्वागत किया गया।


नगर पालिका में नगर अध्यक्ष रविंदर कौर मक्कड़ और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव आत्मजीत सिंह मक्कड़ के नेतृत्व में नगर पालिका पार्षद और सीएमओ ने संदीप करिहार का पुष्प हार से स्वागत कर शाल श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।


इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष रविंदर कौर मक्कड़ ने कहा कि यह हमारे तखतपुर के लिए गौरव की बात है कि जहां बड़े बड़े नेता और अधिकारी है और एक से बढ़कर एक पत्रकार भी है। उनके बीच तखतपुर से जाकर एक अपनी अलग पहचान बनाना और जिला के प्रेस क्लब जैसे संगठन का सचिव बनना अपने आप में एक उपलब्धि है। यह सफलता उन्होंने अपनी मेहनत से पाई है।उनकी सफलता ने तखतपुर नगर सहित पूरे क्षेत्र को गौरव करने का अवसर दिया है। हम उन्हें उनकी उपलब्धि पर सम्मानित कर अपने आप को सम्मानित कर रहे है। साथ ही उनके लिए शुभकामना है कि वे निरंतर उन्नति करें और तखतपुर की पहचान बनकर प्रदेश में नाम रोशन करें।


पार्षद मुन्ना श्रीवास ने कहा कि संदीप करिहार जी की सफलता उनकी अपनी मेहनत और लगन का परिणाम है। उनकी तेज और निष्पक्ष पत्रकारिता ने ही उन्हें सफल बनाया है। हम उन्हें बधाई देते हुए उनके सुनहरे भविष्य की कामना करते हैं।

इस दौरान निर्वाचित सचिव संदीप करिहार ने कहा कि जन्मभूमि से शुरू हुआ मेरा संघर्ष आज एक मुकाम पर आकर खड़ा है। इस पवित्र धरती का मैं हृदय से आभारी हूँ और आप सभी का ऋणी हूँ कि आपने मुझे इस योग्य समझा और मेरे संघर्ष की भूमि में सम्मान दिया। तखतपुर की इस पावन धरा पर आप सबके बीच स्वयं को खड़ा पाकर मैं सचमुच धन्य अनुभव कर रहा हूँ। मेरी प्राथमिकता पत्रकार हित में निरंतर काम करना रहेगा।