बिलासपुर
ब्यूरो
बिलासपुर जिले के तखतपुर नगर पालिका में एक बार फिर से मक्कड़ परिवार का जादू चल गया है।तखतपुर नगर पालिका में कांग्रेस की बहुमत के साथ नगर सरकार बन गई है।अध्यक्ष पद के लिए रविंदर कौर पूजा मक्कड़ की दो हजार से अधिक मतों से जीत हुई है।वही कांग्रेस के आठ में से पांच महिला प्रत्याशियों ने अपने अपने वार्ड में जीत हासिल की है।

देखिए वार्ड वार सूची
वार्ड क्रमांक 01 गौरी अजय देवांगन
वार्ड क्रमांक 02 अनुपमा अभिषेक पांडेय
वार्ड क्रमांक 03 कोमल ठाकुर
वार्ड क्रमांक 04 शैलेंद्र निर्मलकर

वार्ड क्रमांक 05 सुनील जांगड़े
वार्ड क्रमांक 06 इस्लाम अंसारी
वार्ड क्रमांक 07 जसप्रीत रमन हुरा
वार्ड क्रमांक 08 कैलाश देवांगन

वार्ड क्रमांक 09 परमजीत कौर लवली हूरा
वार्ड क्रमांक 10 अंजू सुरेश देवांगन
वार्ड क्रमांक 11 चंद्रप्रकाश देवांगन
वार्ड क्रमांक 12 अंकित अग्रवाल
वार्ड क्रमांक 13 पूजा गुप्ता
वार्ड क्रमांक 14 प्रियंका सुनील आहूजा
वार्ड क्रमांक 15 मुन्ना श्रीवास
देखें वीडियो