शिवनाथ ने जीत लिया जनता का दिल, वार्ड पार्षद की जीत दूर नहीं!

बिलासपुर

ब्यूरो

तखतपुर नगर पालिका चुनाव में त्रिकोणीय माने जा रहे संघर्ष में निर्दलीय प्रत्याशी शिवनाथ देवांगन पार्टी उम्मीदवारों से कहीं आगे निकल गए हैं।उनके घर घर दस्तक योजना और मातृ शक्ति के साथ ने मतदाताओं के दिल को अपना बना लिया है।अब लोग भी मानने लगे है कि शिवनाथ के लिए पार्षद सीट पर जीत निश्चित हैं।अब मुकाबला शिवनाथ का खुद से ही रह गया है कि जीत मार्जिन कितना अधिक ले जा सकते हैं।

नगर पालिका चुनाव में अन्य वार्ड पार्षदों की स्थिति अभी भी स्पष्ट नहीं हो पाई है ।कोई नही बता पा रहा कि किस वार्ड से कौन जीतकर आएगा।लेकिन वार्ड क्रमांक 8 में लोग अब कहने लगे हैं कि मशीन छाप का बटन सबसे अधिक बार दबाया जायेगा और शिवनाथ देवांगन की जीत पक्की है।एक तरफ जहां दूसरी पार्टियां लोगो को तरह तरह के प्रलोभन देकर अपने लिए वोट की मांग कर रहे हैं।तो वहीं दूसरी ओर शिवनाथ जनता से सेवा का अवसर मांग रहे हैं और कह रहे है कि आप मुझे चुनकर भ्रष्टाचारी नेता नही चुनेंगे बल्कि एक सेवक का चुनाव करेंगे।आपके आशीर्वाद पाने के बाद मैं आपके हर सुख दुख में साथ रहूंगा।आपको बिना किसी परेशानी के शासन की सभी योजनाओं का लाभ दिलवाऊंगा।आप लोगो को न तो नगर पालिका का चक्कर लगाना होगा और न ही किसी योजना के लाभ के लिए कोई कमीशन देना होगा।

शिवनाथ लोगो को सावधान करते हुए कहते हैं कि भेंड़ की खाल ओढ़कर कुछ भेड़िए आपके पास आयेंगे चिकनी चुपड़ी बातें करेंगे और यदि आप लेंगे तो आपके लिए मांस और मदिरा का भी प्रबंध कर देंगे ।लेकिन आप यह मत भूलिएगा की हलाल करने के पहले बकरे को खूब खिलाया पिलाया जाता है।लेकिन जब समय आता है तो एक झटके में गला काट दिया जाता है।आप भी सावधान रहिएगा ऐसे लोगो से यह वे लोग हैं जो सीधे गला तो नही काटेंगे मगर दुआ सलाम करते करते यह आपके शरीर से सारा खून चूस लेंगे ।आप पूरे पांच साल तक इनके लिए कमाई का जरिया बन जाएंगे।बात बात में कमीशन बात बात में पैसा मांगेंगे ।यदि मेरी बात झूठ लग रही हो तो इनके इतिहास को दूसरे वार्ड में जाकर पता कर लीजिए।वहां के दुखी प्रताड़ित और शोषित गरीब लोग बताएंगे कि दस साल में उन्हे कितना लूटा और शोषित किया गया है।

लोग शिवनाथ की बातों को सुनकर प्रभावित हो रहे हैं और खुद ही उनके चेहरे के नकाब उतारकर शिवनाथ को घटनाओं से अवगत करा रहे हैं।साथ ही विश्वास दिला रहे हैं कि इस बार यदि कोई वार्ड 8 का पार्षद बनेगा तो वह शिवनाथ ही होगा।

मशीन छाप की गिनती कहीं ज्यादा होगी और दूसरे बड़ी पार्टियों के लोगो के हाथ पैर फूल जायेंगे।माहौल को देखकर लगता है कि बड़ी पार्टियों के प्रत्याशियो ने अभी से हार स्वीकार कर लिया है।जिस तरह का उत्साह दूसरे वार्डो में बड़ी पार्टियों के पार्षद प्रत्याशियों में दिखाई दे रहा है वह उत्साह उमंग और जीत ली ललक वार्ड आठ बड़े दल के प्रत्याशियो में दिखाई नही दे रहा है।इन सबके बीच शिवनाथ की मातृ सेना घर घर लोगो की चेतना जागृत कर शिवनाथ के लिए वोट और आशीर्वाद बटोर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *