अनुपमा की रणनीति से बड़े बड़े महारथी हो रहे पश्त!

बिलासपुर

ब्यूरो

तखतपुर में वार्ड क्रमांक 2 की राजनीति पर पूरे नगर की नजर है।यहां मुकाबला रोचक और संघर्षपूर्ण हो रहा है।भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है।एक तरफ दिग्गजों की पूरी फौज है तो दूसरी तरफ अनुपमा और उनके पति अभिषेक अपनी ही रणनीति के तहत चुनाव लड़ रहे है।इस दंपत्ति को जोड़ी ने बड़े बड़े मंझे हुए लोगो को परेशानी में डाल दिया है। उन्हे सूझ नही रहा है कि इस दंपत्ति को रोके तो रोके किस तरह।जब कुछ नही सूझ रहा तो सत्ता और शासन के होने का दंभ दिखाकर लोगो को बरगलाया जा रहा है।

दुष्प्रचार किया जा रहा है कि सत्ता शासन नही होने से कांग्रेस की प्रत्याशी अनुपमा जीतती है तो वार्ड विकास में पिछड़ जायेगा।लेकिन आम जनता बेवकूफ नहीं है।वह अच्छी तरह जानती है कि सत्ता के किसी भी पार्टी के नुमाइंदे बैठे हो, शासन तो जनता का ही होता है और विकास के लिए पार्टी नहीं सही नेतृत्व की आवश्यकता होती है।एक नेतृत्वकर्ता में विपरीत परिस्थितियों में लड़कर निखरने के लिए को गुण होने चाहिए वह सब अनुपमा में है।विपरीत परिस्थितियों में जी जान लगाकर जूझना और सफलता पाने के लिए सही रणनीति के साथ अंतिम समय तक प्रयास करने की क्षमता ही है,जो अनुपमा को इस चुनाव में दूसरी पार्टी के प्रत्याशी से आगे लेकर जा रहा है।संघर्ष की असीम क्षमता के साथ मृदु भाषिता और सद्व्यवहार सोने पर सुहागे सा हो गया है।इन सब गुणों के कारण ही अनुपमा वार्ड दो में चुनाव जीतने के करीब पहुंच गई है।हालाकि वोट 11 तारीख को लोगो को ही करना है और मतदाता अपनें पत्ते कभी नही खोलते है।लेकिन कहीं न कहीं प्रत्याशी के प्रति उनके व्यवहार और आपसी चर्चा यह बता देता है कि हवा का रुख किस ओर है।

अनुपमा का प्रचार प्रसार अनूठे तरीके से चल रहा है।उनके प्रचार की योजना को लेकर विपक्ष भी अंदाजा नहीं लगा पा रहे है।अनुपमा अपने पति अभिषेक के साथ मिलकर एक एक वोटर तक पहुंच रही है और उनके हाल चाल जानने के साथ साथ उनकी समस्याओं से भी अवगत हो रहे हैं। ताकि पार्षद चुनाव जीतने के बाद वे उनकी समस्याओं को एक एक कर हल कर सकें।अनुपमा और अभिषेक लोगो को समझा रहे है कि सत्ता और शासन किसी भी पार्टी का हो नगर का विकास हमेशा से होता रहा है।पिछली बार जब कांग्रेस का शासन और कांग्रेस का हो अध्यक्ष था। तब भी भाजपा पार्षदों के वार्ड में भी करोड़ों के काम कराए गए है।यदि आप मुझे चुनते है तो वार्ड में सौहार्द्र पूर्ण वातावरण बने रहने के साथ साथ विकास भी तेजी से होगा।दूसरे लोगो के परिवार और व्यवहार से अलग हमारे व्यवहार को आप सब अच्छी तरह जानते हैं।कभी भी आपको दुर्व्यवहार का सामना नहीं करना पड़ेगा।

वार्ड का सच्चा और सही पार्षद चुनने की जवाबदारी आप सबकी है ।आप सबके निर्णय पर ही पूरे वार्ड का भविष्य और विकास निर्भर करता है ।अतः आप सही निर्णय लेते हुए मुझे चुनिए।जनता भी उन्हे आश्वस्त कर रही है कि हमारा पार्षद तो अनुपमा ही बनेगी।

देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *