बिलासपुर
ब्यूरो
तखतपुर। भारतीय जनता पार्टी ने इस बार नगर पालिका चुनाव में वार्ड क्रमांक 9 से तबस्सुम जुनेद जिंदरान के ऊपर भरोसा जताया है। तबस्सुम के वार्ड क्रमांक 9 के चुनावी मैदान में उतरते ही कांग्रेस प्रत्याशी के समीकरण बिगड़ते नजर आ रहे है। वार्ड में लगातार जनसंपर्क से कांग्रेस खेमे में हार का दहशत देखने को मिल रहा है। वैसे तो तबस्सुम के लिए राजनीति नई है और वो एक गृहणी महिला है लेकिन इस चुनावी घमासान के बीच में अपनी दमदारी के साथ वार्ड 9 में चुनवा लड़ रही है और काटे की टक्कर के बीच में वार्ड 9 की जनता का भरपूर सहयोग ओर प्यार मिल रहा है।

तखतपुर नगर पालिका चुनाव के 15 वार्डो में अगर कोई सबसे हाईप्रोफाइल चर्चित और दिलचस्प चुनाव है तो वो है वार्ड क्रमांक 9 का चुनाव है जहां एक तरफ पिछली बार की कांग्रेस पार्टी के पार्षद रह चुकी प्रत्याशी फिर एक बार किस्मत आजमाने मैदान में उतरी है तो वहीं राजनीति से कभी वास्ता नहीं रखने वाली घरेलू महिला तबस्सुम जुनेद जिंदरान वार्ड क्रमांक 9 में प्रत्याशी बनकर भाजपा का परचम लहराएगी।

वही तबस्सुम जिंदरान ने बताया कि कुछ दिन ही पहले उनको पता चला कि वो वार्ड क्रमांक 9 से भाजपा की प्रत्याशी बन रही है और चुनाव लड़ रही है। जिसके बाद कमान संभालते हुवे लगातार वार्ड में जनसंपर्क कर रही है और वार्ड के सभी वर्ग के मतदाताओं का भरपूर आशीर्वाद और सहयोग मिल रहा है। और वार्ड क्रमांक 9 कमल का फुल खिल रहा है और विजयी रथ में सवार होकर एक नई राजनीतिक सफर की शुरुवात करेगी।

तबस्सुम के राजनीतिक सहयोगी उन्हे विपक्ष के हर एक चाल की काट बता रहें है ।तबस्सुम भी अपने मार्गदर्शकों की सलाह मानकर जनता के बीच लगातार चर्चित हो रही है।कल तक लोगो के लिए अनजान शख्सियत ने महज कुछ दिनों में ही लोगो के दिलो में जगह बना ली है।अब तबस्सुम जुनेद जिंदरान को केवल वोटिंग दिन का इंतजार है ।जब उसकी जनता उसे भारी संख्या के मतदान करेंगे और जब परिणाम आएगा तो अन्य प्रत्याशी के पैरो तले जमीन खिसक जाएगी।
देखें वीडियो