बिलासपुर
राजीव दुबे
तख़तपुर – तखतपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत बिनोरी में एक व्यक्ति के द्वारा अवैध उत्खनन करते हुए ग्राम में निवासरत आदिवासियों के आराध्य देव बरम बाबा के स्थान को खुदाई कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया इसके विरोध में ग्रामीणों ने तहसीलदार और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर अवैध रूप से किये जा रहे उत्खनन को रोकते हुए उक्त व्यक्ति के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।
तख़तपुर के ग्राम पंचायत बिनौरी के ग्रामीण शुक्रवर को तहसील कार्यालय सकरी और थाना सकरी पहुँचे और गांव में किये जा रहे अवैध उत्खनन पर रोक लगाते हुए गांव में बरम बाबा के टीले को क्षतिग्रस्त करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग के साथ तहसीलदार और पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा।तहसीलदार को सौंपे गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया है कि ग्राम पंचायत बिनौरी में बिलासपुर निवासी किशोर दयालानी की जमीन है । उसी जमीन से लगा हुआ शासकीय जमीन पर एक टीला है जो वहां के आदिवासियों का देवस्थान हैं ।किशोर दयालानी के द्वारा अपनी जमीन पर खुदाई करने के बहाने में शासकीय जमीन पर खुदाई की जा रही है, जिसे ग्राम वासियों के द्वारा रुकवा दिया गया था।इससे पूर्व में भी किशोर द्वारा कराये जा रहे खुदाई को मना करते हुए उक्त जमीन का समतलीकरण नही किये जाने की चेतावनी भी दी गई थी। तब उसके द्वारा मंदिर को फिर से बनवा देने और वहां पर खुदाई नहीं करने की बात कही गयी थी। लेकिन गुरुवार की रात 12:00 बजे वह पोकलेन व हाइवा के साथ जमीन पर खुदाई कराने पहुंच गया और सुबह तक खुदाई कराते रहा। इसके चलते टीले में बना हुआ बरम बाबा का मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया ।इससे ग्रामीण क्रोधित हो गए और तहसीलदार से उक्त व्यक्ति के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने की मांग कर रहे हैं। मांग नहीं मानने पर ग्रामीण जन बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दे रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपे गए ज्ञापन में।इसी खुदाई का उल्लेख करते हुए बताया गया है कि जब ग्रामीण रात में खुदाई रुकवाने गए थे तो वहां एक पोकलेन और तीन हाइवा अवैध खुदाई कर रहे थे।ग्रामीणों के द्वारा मना करने पर उल्टे ग्रामीणों पर ही तोड़फोड़ का आरोप लगाते हुए सकरी थाना में शिकायत दर्ज कराया गया है।ग्रामीणों ने इसकी निष्पक्ष जांच कर उक्त सभी सामनो को जब्त कर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।
ज्ञापन सौंपने वालो में भाजपा नेता राजेश तिवारी, सरपंच रीतादेवी भारद्वाज, मनमोहन भारद्वज ,ज़फर खान उप सरपंच, उषा बाई,भारती मरकाम,,कमलेश मरकाम, दिलेश मरकाम,घनश्याम मरावी, नितेश नेताम,रघुराज नेताम,राधे मरकाम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।
बड़ी संख्या में आदिवासी करते हैं निवास
तख़तपुर जनपद के काठाकोनी और बिनौरी सहित आस पास के पंचायतों में बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग निवास करते हैं।बिनौरी पंचायत में भी इनकी जनसंख्या 30 प्रतिशत से भी अधिक है।यहाँ जिस टीले में खुदाई कर बने हुए मंदिर को तोड़ा गया है वहां आदिवासी अपने आराध्य बरम बाबा की पूजा अर्चना करते है और विभिन्न अवसरों पर कार्यक्रम का आयोजन भी करते है।लेकिन अवैध खुदाई के चलते मंदिर तो क्षतिग्रस्त हुआ ही है आयोजन स्थल को भी खोद दिया गया है।इसके चलते अब यहां रहने वाले आदिवासियों में काफी गुस्सा है ।यदि प्रशासन आने वाले समय मे खुदाई करने वालों के विरुद्ध उचित कार्यवाही नही करता है तो आस पास के आदिवासियों की बैठक कराकर बड़े आदिवासी आंदोलन की तैयारी में हैं।
शासकीय जमीन पर बेजा कब्जा का है खेल?
यह मामला धार्मिक आस्था को चोट पहुंचाने से अलग शासकीय जमीन पर बेजा कब्जा करने का लग रहा है।ग्रामीणों ने शिकायत में जिस किशोर दयालानी की निजी जमीन होने की बात लिखी है।उसी से लगा हुआ बड़ा टीला शासकीय है।यदि यह टीला काटकर समतल कर दिया जाता है तो उसे आसानी से अपनी जमीन के साथ मिलाया जा सकता है।इस तरह बड़े शासकीय जमीन पर बेजा कब्जा किया जा सकता है।संभवतः उक्त टीले को इसी उद्देश्य से खुदाई किया रहा हो ।ग्रामीण भी इसी की आशंका में है।यदि इन टीले को काटकर निजी जमीन में मिला लिया जाता है तो आदिवासियों के समुदायिक उपयोग का स्थल खत्म हो जाएगा।यही कारण है कि ग्रामीण इसका विरोध कर रहे है।
वहीं इस मामले में सकरी तहसीलदार अश्वनी कंवर ने कहा है कि जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।पटवारी को मौका निरीक्षण कर प्रतिवेदन देने को कहा गया है।