अपने कुकर्म छुपाने के लिए माँ ने ही की थी नवजात की हत्या!

बिलासपुर

राजीव दुबे

तोरवा थाना अंतर्गत देवरीडीह नहर पारा में गुड्डी विश्वकर्मा के आंगन में टुकड़ों में मिले करीब पंद्रह से बीस दिन के नवजात शव के मामले में पुलिस ने उसकी माँ को गिरफ्तार कर लिया है।अपने अवैध संबंधों की बात छुपाने और सामाजिक बदनामी से डर के कारण उसने नवजात को मारना स्वीकार कर लिया है।

तोरवा थाना के देवरीडीह में मिले 15 से 20 दिन उम्र की नवजात बालिका के शव के मामले में पुलिस ने नवजात की कलयुगी माँ को गिरफ्तार कर लिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को तोरवा थाना के देवरीडीह में एक नवजात की टुकड़ो में लाश मिली थी।लाश का पंचनामा करने के बाद पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया गया था।पोस्टमॉर्टेम में नवजात की मौत सिर में चोट लगने के कारण होना बताया गया।

आस पास के लोगो से पूछताछ में भी हत्या किये जाने की आशंका जाहिर की गई थी।जांच के दौरान पुलिस को एक महिला पर संदेह होने पर उससे पूछताछ की गई तो उसने नवजात की हत्या करना स्वीकार कर लिया।नवजात शिशु की माँ आरोपिया राधिका यादव ने बताया कि गांव के ही एक शादी शुदा युवक से उसके अवैध संबंध बन गया था।जब युवक की पत्नी को इसकी जानकारी हुई तो उसने महिला को युवक से दूर रहने की बात कहते हुए धमकाया।युवकी की पत्नी की बात मानकर वह उससे अलग हो गयी। लेकिन उसके और युवक के अवैध सम्बंध के कारण यह बच्चा हो गया।लोकलाज के डर के कारण उसने पहले बच्ची का गला घोंट और उसके बाद सिर को जमीन पर पटक दिया।मारने के बाद लाश को नजदीक की।डाबरी में गाड़ कर आ गई,जिसे कुत्ते गुड्डी के आंगन में ले आये । पुलिस ने राधिका को विधिवत गिरफ़्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है ।

..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *