जरहगांव
सदाराम कश्यप
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार की नींद उड़ा रखी है।इसे नियंत्रित करने के लिए लगातार कड़े और महत्वपूर्ण फैसले ले रही है।इनमे से मास्क लगाने की अनिवार्यता और नही लगाने वालों पर जुर्माने का प्रावधान भी एक महत्वपूर्ण फैसला है।इसी के परिपालन में आज जरहागांव थाना स्टाफ के द्वारा जरहागांव बस स्टैंड में मास्क नही लगाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई और समझाईश देकर छोड़ा गया।
प्रदेश में कोरोना के नियंत्रण से बाहर होते आंकड़ो ने सरकार को चिंतित कर दिया है।कोरोना को लेकर लगातार प्रशासनिक बैठकों का दौर चल रहा है।नियंत्रण के लिए नाईट कर्फ्यू और लॉक डाउन जैसे कदम उठाने के लिए जिला कलेक्टरों को छूट दे दी गयी। इसी के साथ कोरोना के गाइड लाइन के कड़ाई से पालन कराने के भी आदेश हैं।इसमे सोशल डिस्टेन्स और मास्क लगाने की अनिवार्यता महत्वपूर्ण है।मास्क नहीं लगाने वालों से 500 रुपये जुर्माना लगाए जाने का आदेश भी जारी हो गया है।इसके बावजूद लोग मास्क लगाने और कोरोना गाइड लाइन का पालन करने में उदासीनता दिखा रहे है।जिला कलेक्टर और एसपी के निर्देश पर जरहागांव पुलिस ने आज जरहागांव बस स्टैंड में मास्क नहीं लगाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई ।मास्क नही लगाने वालों को चालान काटने की झिड़की देते हुए कोरोना से बचने के लिए मास्क लगाने की आवश्यकता को बताते हुए समझाइश देकर छोड़ा गया।