मोहतरा कुर्मी के राशन दुकान की संचालिका के विरुद्ध हुई शिकायत।

  • 0
  • Posted by Mishra Ki Mirchi

लोरमी

महेश कश्यप – गरीबो को बांटने के लिए पीडीएस के दुकानों के संचालक दुकानों में भेजे गए खाद्य सामग्री को हितग्राहियों तक पहुंचाने में अनियमितता कर शासन की योजनाओ को पलीता लगा रहे हैं।लोरमी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोहतरा कुर्मी के ग्रामीणों ने गाँव की राशन दुकान संचालिका पर मरे हुए और गाँव से बाहर गए व्यक्तियों का राशन हजम करने और निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत वसूलने की शिकायत की है।इसी तरह फरहदा राशन दुकान की भी शिकायत हुई है,जिसमे अधिक मूल्य लिए जाने की बात कही गयी है।

राशन दुकान के संचालकों की हरकतों से शासन की योजनाओं का लाभ हितग्रहियों को नही मिल रहा है।इससे शासन की छवि खराब हो रही है।लोरमी क्षेत्र के ग्राम मोहतरा कुर्मी के ग्रामीणों ने जिला कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है कि ग्राम के शासकीय राशन दुकान की संचालिका सुनीता कुलमित्र द्वारा शासन से प्राप्त राशन को कम मात्रा में दिया जाता है,और शासन के द्वारा तय दर से अधिक पैसे लिए जाते है।साथ ही गाँव में जिनकी मृत्यु हो गयी यही और जो गाँव से बाहर कमाने खाने गए है उनके नाम से भी राशन निकाला गया है।इसी तरह कई लोगों के राशन कार्ड में बिना राशन दिए ही एंट्री कर दी गयी है।ग्रामीणों ने शिकायत में लिखा है कि गाँव के रामस्वरूप पिता बिसन की मृत्यु दो माह पूर्व हो गयी है ।इसी तरह फुलिया बाई पति रामकुमार निर्मलकर दो माह से कमाने खाने बाहर गए हैं।लेकिन इन दोनो के नाम का राशन ऑनलाइन में बांटा गया दिख रहा है।इसी तरह टीजउ राम कश्यप पिता चिरकुट ने अंतिम बार दिसंबर 2019 में राशन उठाया था उसके बाद राशन दुकान ही नही गया है।लेकिन उसके कारड़ा का भी राशन मई तक का बाँटा गया दिखा रहा है।मुख्यमंत्री के नाम लिखे इस शिकायत पत्र में ग्रामीणों ने राशन दुकान संचालिका के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई है।इसी तरह की शिकायत शासकीय उचित मूल्य दुकान की भी की गई है।
ग्राम मोहतरा कुर्मी की संचालिका सुनीता कुलमित्र का कहना है कि उनके द्वारा शासन के निर्धारित दर पर ही राशन का वितरण किया है।और किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं की गयी है।शिकायत रंजिशवश की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *