माशिमं ने बढ़ाई ऑनलाइन एंट्री की तिथि,अब इस तारीख तक कर सकेंगे छात्रों की एंट्री।

  • 0
  • Posted by Mishra Ki Mirchi

बिलासपुर

ब्यूरो – छतीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने स्कूलों के लिए छात्रों की ऑनलाइन एंट्री की तारीख को आगे बढ़ दिया है।पहले इसकी अंतिम तिथि 15 सिंतबर थी।लेकिन कोविड-19 को देखते हुए माशिमं ने यह फैसला लिया है।इसके लिए विभिन्न संगठनों ने माग भी रखी थी।विशेषकर व्याख्यता संघ ने तिथि आगे बाधनके की मांग की थी।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा नवमी से बारहवीं तक के छात्रों की ऑनलाइन सूची भरने की अंतिम तिथि आगे बढ़ ढ़ी है।अब स्कूल 5 अक्टूबर तक प्रवेश सूची भर सकेंगे।पहले अंतिम तिथि माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा 15 सितंबर निर्धारित की गई थी। किंतु कोरोना काल के कारण प्रवेश पूर्ण नहीं हो पाया है जिसके कारण सूची बनाने में असुविधा हो रही थी। ब्याख्याता संघ के प्रवक्ता जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि इस समस्या के बारे में प्रदेश के ब्याख्याताओ और प्राचार्यो ने अवगत कराया था ,जिस पर त्वरित पहल करते हुए व्याख्याता संघ के प्रदेश अध्यक्ष और छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सदस्य राकेश शर्मा ने छात्र हित में तिथि बढ़ाने की मांग की थी। इस अनुरोध पर विचार करते हुए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अब ऑनलाइन प्रवेश सूची बनाने की अंतिम तिथि 15 सितंबर से बढ़ाकर 5 अक्टूबर तक कर दिया है।इसके लिए व्याख्याता संघ ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव सहित अन्य अधिकारियों के प्रति आभार जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *