जान लेवा बदहाल सड़क और बिजली के मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने दिया धरना,एक महीने का दिया अल्टीमेटम

बिलासपुर

राकेश मिश्रा

तखतपुर की सड़क की बद से बदतर होती स्थिति को लेकर कांग्रेस ने आज मनियारी पुल के पास धरना दिया और तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुवे खराब सड़क की स्थिति सुधारने का एक महीने का अल्टीमेटम दिया है ।यदि सड़क की स्थिति नहीं सुधरती है तो कांग्रेस चक्काजाम करेगी। वही तखतपुर क्षेत्र में बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर बिजली कार्यालय बरेला का घेराव किया और यहां ज्ञापन सौंप कर बिजली बिल हाफ योजना फिर से चालू करने,स्मार्ट मीटर हटाने और अघोषित बिजली कटौती को तत्काल बंद करने की मांग की है।

तखतपुर की जानलेवा सड़क और बदहाल बिजली व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने आज आशीष सिंह के नेतृत्व में मनियारी पुल के पास धरना प्रदर्शन किया और शासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।भाजपा शासन काल में विकास की गति को रोकने का आरोप लगाते हुए भाजपा शासन को असफल और खराब शासन व्यवस्था बताया।इस दौरान आशीष सिंह और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जर्जर हो चुकी सड़क पर अपनी जान जोखिम में डालकर प्रतिदिन गुजरने वाले राहगीरों को गुलाब का फूल भेट कर उनके साहस और धैर्य का सम्मान करते रहे।इस तरह एक तरफ नारेबाजी करके प्रशाशन का ध्यान अपनी ओर खींचा तो दूसरी तरफ राहगीरों को फूल भेट कर लोगो के ध्यान को अपनी ओर आकर्षित किया।

इस अवसर पर आशीष सिंह ने कहा कि भाजपा शासन में आमजनता दुखी है।उन्हें मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही ।विकास का पहिया राज्य की सड़क के बड़े बड़े गड्ढों में फंस गया है।हमने पिछली बार खराब सड़क और बरेला के पुल को लेकर पहले भी धारण प्रदर्शन किया था।हमें आश्वासन दिया गया था कि एक महीने में हालत सुधार जाएंगे।मगर अभी सड़कों की हालत जानलेवा हो गई है।रोज कोई न कोई गिरकर दुर्घटना का शिकार हो रहा है।तखतपुर – बरेला के बीच मनियारी पुल की स्थिति अत्यंत जर्जर है।इसी के साथ विधानसभा क्षेत्र में बिजली विभाग पर शासन का कोई नियंत्रण नहीं रह गया है।लगातार कई कई घंटे बिजली की अघोषित कटौती की जा रही है।भूपेश बघेल की सरकार द्वारा हॉफ बिजली बिल योजना के द्वारा दी जा रही राहत से आम जनता को दूर कर बिजली के दरों में मनमानी बढ़ोतरी कर दी गई है।भाजपा शासन की इन जन विरोधी नीतियों के विरुद्ध आज हमारा धरना प्रदर्शन और बिजली ऑफिस का घेराव किया जा रहा है।हम शासन से मांग करते है कि यदि मनियारी पुल और सड़क में एक महीने के अंदर सुधार नहीं किया जाता है तो हम सड़क पर चक्का जाम करने को मजबूर हो जाएंगे।इस धारण प्रदर्शन में आत्मजीत सिंह मक्कड़,सुरेश ठाकुर, नाती जायसी, बिहारी देवांगन,जितेंद्र राज ,चंद्रप्रकाश देवांगन,हेमंत कश्यप,सहित बड़ी संख्या के कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

तखतपुर के जरेली से बिजली ऑफिस बरेला तक सड़क है जान लेवा

वैसे तो तखतपुर क्षेत्र में जिस ओर निकल जाएं सड़क की स्थिति कहीं भी ठीक नहीं है।मगर तखतपुर से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 130ए की हालत जरेली से लेकर बरेला बिजली ऑफिस तक न केवल जर्जर है बल्कि गड्ढे जान लेवा है।बड़ी बड़ी गाड़ियां हिचकोले खाती चलती है।तो वही छोटी गाड़ियां पलटते पलटते बचती है।जरा सी भी असावधानी बड़ी दुर्घटना में बदल सकती है।गहरे गड्ढों में पानी भरे होने की स्थिति में यह और भी खतरनाक हो जाता है।लगभग पांच से छः किलोमीटर की लंबाई में यह सड़क बेलसरी नाका के पास से बड़े बड़े गड्ढों का समूह बन गया है।इसके चलते पता ही नहीं चलता कि सड़क में गड्ढे है या गड्ढों में सड़क है।लोग किसी तरह से अपनी जान जोखिम में डालकर मजबूरी में इस सड़क से गुजर रहे है।लेकिन यहां से गुजरने वाले नेता और जनप्रतिनिधि जनता की तकलीफ की ओर से आंखे फेरे हुए है।

छात्रों ने किया था चक्का जाम लौट गया था मंत्री का काफिला खराब सड़क और पुल के मुद्दे को लेकर दो महीने पहले कुछ छात्रों और नवजवानों ने मनियारी पुल के पास चक्का जाम करते हुए शीघ्र ही सुधार की मांग की थी।इस चक्का जाम में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू का काफिला फंस गया था और वे रूट बदलकर चले गए थे।उस समय मंत्री का छात्रों की समस्याओं को जानने के लिए अपनी कार से नहीं उतरने को लेकर भी उनकी आलोचना हुई थी।लोगो का कहना था कि मंत्री जी को उतारकर छात्रों के साथ बात करनी चाहिए थी।हालांकि की बाद में छात्रों के विरुद्ध तखतपुर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया था।लेकिन उसके बाद भी सड़क के सुधार के लिए कोई पहल नहीं किया गया था।