मेरे 22 साल के विधायकी में ऐसा आवेदन कभी नहीं आया – धर्मजीत सिंह

बिलासपुर

राकेश मिश्रा

हमारे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार लोगो की सभी समस्याओं को गंभीरता से ले रहे है।उन्हें छोटे छोटे काम के लिए कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़े ।इसी उद्देश्य से सुशासन तिहार चलाया जा रहा है।आवेदन लेने और विभागवार छंटनी के पहले दो चरण पूरे हो गए हैं।अब समाधान का समय है ।इसके लिए क्लस्टर स्तर पर समाधान शिविर लगाए जा रहें है । जब छंटनी किया जा रहा था तो एक आवेदन ऐसा था जैसा मेरे 22 साल के विधायकी में नहीं देखा है।गांव में शराब दुकान खोले जाने की मांग की गई है।हम जन सेवक है जनता की मांग हमारे लिए आदेश की तरह है।यदि शराब दुकान की आवश्यकता महसूस की जा रही है तो उसे भी पूरा किया जाएगा। यह बातें जरौंधा के आयोजित समाधान शिविर में तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह ने कही।

तखतपुर के जरौंधा में सुशासन तिहार के अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन किया गया।इसके मुख्य अतिथि तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह थे जबकि अध्यक्षता जनपद अध्यक्षता माधवी वस्त्रकार ने की।इस दौरान तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह ने उपरोक्त बातें कही।उन्होंन आगे कहा कि छत्तीसगढ़ शासन सुशासन तिहार आपके लिए मना रही है।आपकी समस्याएं हल करना ही सबका उद्देश्य है।कहीं कोई भी बात इस विषय के आड़े नहीं आ सकता है।आप लोगो की हर मांग और जरूरत को पूरा किया जाएगा।तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए मोदी और साय सरकार के साथ साथ मेरी भी गारंटी है।

वहीं जनपद अध्यक्ष माधवी वस्त्रकार ने कहा कि तखतपुर क्षेत्र के ट्रिपल इंजन की सरकार है।मोदी की गारंटी को सायं सरकार पूरी कर रही है।वहीं छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं को क्षेत्र में जन जन तक पहुंचने और उसका लाभ दिलाने के लिए हमारे विधायक सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि संवेदनशीलता और ईमानदारी के साथ प्रयासरत है। समाधान शिविर में लोगो से प्राप्त आवेदनों को निराकृत किया जा रहा है।हम सब मिलकर तखतपुर क्षेत्र की जनता की समस्याओं को दूर करेंगे और उनकी आवश्यकताओं को पूरा करने का हर संभव प्रयास करेंगे।

शरारत नहीं गंभीरता से की गई है मांग

गांव गांव में शराब के विरुद्ध ग्रामीण महिलाएं संकल्प पारित कर अभियान चला रही हैं। लेकिन वहीं सुशासन तिहार में ग्रामीणों ने शराब दुकान 20 किलोमीटर दूर होने का हवाला देते हुए गांव में शराब दुकान खोले जाने की मांग का आवेदन दिया है। इस आवेदन में गौर करने वाली बात यह भी है कि किसी ने शरारत करने के लिए यह आवेदन नहीं दिया है।बल्कि गांव वालो ने सामूहिक रूप से पंचायत के पंचों के साथ मिलकर दिया है।गांव वालों ने बताया है कि शराब के लिए 20 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है।इससे पीने के शौकीन लोगों को दिक्कत होती है।इसलिए यदि गांव में ही शराब दुकान खोले जाने से 20 किलोमीटर दूर नहीं जाना पड़ेगा ।वहीं अब विधायक ने भी जन भावना को स्वीकार करते हुए शराब दुकान खोले जाने की मांग पूरी करने का आश्वासन दे दिया है।

पंचायत के महिला पंचों ने भी किया है हस्ताक्षर

कोड़ापुरी के ग्रामीणों ने ग्राम कोड़ापुरी में शराब दुकान खोले जाने की मांग की है।यह आवेदन किसी एक व्यक्ति ने नहीं बल्कि ग्रामीणों ने सामूहिक हस्ताक्षर करके किया है जिसमें पंचायत के प्रतिनिधियों का भी हस्ताक्षर है ।पंचायत के पंचगणों ने हस्ताक्षर करके कोड़ापुरी में शराब दुकान खोले जाने की मांग की है।आवेदन में पंच बद्री प्रसाद साहू, नेहा साहू,सुमन साहू, सुनीता साहू हीरा मानिकपूरी, तरुण साहू,राम कुमारी ने शराब दुकान खोले जाने के आवेदन पर हस्ताक्षर किया है ।वही ग्राम वासियों में महेश साहू,रघुनाथ, प्रदीप साहू, रामकुमार जायसवाल रामकुमार साहू, मनोज रजक,रमेश कुमार और सोनू साहू ने हस्ताक्षर कर कोड़ापुरी में शराब दुकान खोले जाने की मांग की है।

शिविर में इनका हुआ निराकरण

जरौंधा में लगाए समाधान शिविर में 11 पंचायतों के आवेदनों का निराकरण किया गया।इनमें 8 आवास स्वीकृति ,11 पेंशन स्वीकृति के आवेदनों पर स्वीकृति प्रदान की गई।वही 11 राशन कार्ड, 10 जॉब कार्ड,2 स्व सहायता समूह को 4 लाख 50 हजार का लोन 2 हितग्राहियों को लपेटा पाइप और 40 लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस का वितरण किया गया।

इनकी रही प्रमुख उपस्थिति

इस अवसर पर, संतोष कौशिक (गुरुजी), ललिता संतोष कश्यप, सीमा अश्वनी श्रीवास, मनहरण कौशिक, कविता यादव, बबीता देवी, रामकुमार सिंगरौल,शिव कुमार कंवर एसडीएम, सत्यव्रत तिवारी सीईओ, पंकज सिंह तहसीलदार, श्याम वस्त्रकार फूड इंस्पेक्टर, गोपी सिंह, जसवंत जांगड़े, सुनील तिवारी, विकास जायसवाल, शशांक शर्मा, राजेश लहरे, इंद्राज सिंह, विरेन्द्र कश्यप, पेखन सिंह ठाकुर, बोनू ठाकुर, वेदव्यास सिंह, कैलाश सिंह, शिवचरण कौशिक, नरेन्द्र रजक एवं सरपंचगण प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।

देखें वीडियो