बिलासपुर
राकेश मिश्रा
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाए गए सुशासन तिहार में आमजनों से उनकी समस्याओं को लेकर आवेदन मांगे गए थे।लोगो की तरह तरह की समस्याओं के बीच तखतपुर क्षेत्र की महिला कोटवार के आवेदन ने सभी का ध्यान आकृष्ट कर लिया है।दरअसल महिला कोटवार ने अपने काम के लिए सरकार से स्कूटी की माँग की है। महिला कोटवार की मांग को नियमानुसार कार्यवाही के लिए आगे अग्रेषित किया जा रहा है।यह आवेदन अब लोगो के बीच चर्चा का विषय बन चुका है ।

सुशासन तिहार शिविर के दौरान आमजनता से मिले आवेदनों की छंटाई कर संबंधित विभाग और अधिकारी तक भेजा जा रहा है ।ताकि लोगो की समस्याओं का निराकरण किया जा सके।इस बीच ग्राम केकती की महिला कोटवार का आवेदन चर्चा का विषय बना हुआ है।महिला कोटवार ने राजस्व विभाग को दिए आवेदन के माध्यम से बताया कि गाँव बहुत बड़ा है और मुनादी करने के लिए उन्हें रोज़ाना लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। गाँव बड़ा होने के कारण पैदल मुनादी करने में काफी समय और मेहनत लगती है। ऐसे में यदि उन्हें स्कूटी उपलब्ध कराई जाती है तो काम भी आसानी से हो सकेगा और समय की भी बचत होगी।
महिला कोटवार की यह मांग ना सिर्फ़ प्रशासनिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गई है। बल्कि सोशल मीडिया पर भी लोग इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई लोगों ने इसे एक व्यावहारिक और सशक्त पहल बताया है।फिलहाल प्रशासन की ओर से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।लेकिन सुशासन तिहार शिविर में इस तरह के आवेदन का सामने आना निश्चित ही यह दर्शाता है शासन की ओर से किए जा रहे पहल को लोग कितनी गंभीरता से ले रहे हैं।
वही इस संबंध में तहसीलदार पंकज सिंह ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देश पर सुशासन तिहार मनाया जा रहा था, जिसमें ग्रामीणों के द्वारा अपनी समस्या को लेकर आवेदन किया जा रहा था। उसी आवेदन में एक आवेदन आया है,जिसमें ग्राम पंचायत केकती की महिला कोटवार के द्वारा स्कूटी की मांग की गई है जिसे आगे की कार्यवाही के लिए उच्च अधिकारियों को भेज दिया गया है।