बिलासपुर
राजीव दुबे
आप भी अगर जमीन या मकान खरीदने जा रहे हैं, तो सावधान हो जाइये !आप के साथ भी कहीं धोखाधड़ी न हो जाये। जमीन दलाली के नाम पर घूम रहे लोगो की बातों और सस्ते के लालच में आकर आप भी अपनी जमा पूंजी न गवां दें।ऐसे ही दो मामले में बिलासपुर की सरकंडा पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तर किया है।जिनमे से एक ने जमीन दिलाने के नाम पर प्रार्थी से 6 लाख ले लिए, तो दूसरे ने अटल आवास में घर दिलाने के लिए 4 लाख की ठगी कर ली।दोनों आरोपियों को चार सौ बीसी में जेल भेजा जा चुका है।लेकिन प्रार्थियो के पैसे वापस मिलने की कोई उम्मीद नही है।
प्रॉपर्टी डीलिंग के नाम पर दलाली का धंधा तेजी से फलफूल रहा है।साथ ही इसके नाम पर लोग बड़ी संख्या में धोखाधड़ी का शिकार भी हो रहे है।कहीं जमीन सस्ते में दिलाने के नाम पर तो कहीं सस्ता मकान दिलाने के नाम से भोले भाले लोगो की जमापूंजी को ठगा जा रहा है।सरकंडा थाना पुलिस ने इसी तरह के दो अलग अलग मामले में दो लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पहले मामले में जमीन बिक्री का सौदा कर धोखाधड़ी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है,जो जमीन बिक्री करने के नाम से प्रार्थी से 6 लाख लेकर लगातार गुमराह कर रहा था।
अविरल शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि लक्ष्मण साहू पिता खोल बहरा साहू उम्र 38 साल निवासी राम मंदिर के पीछे लगरा थाना सरकंडा जिला बिलासपुर ने 2020 में 1 एकड़ 7 डिसमिल भूमि को 64 लाख प्रति एकड़ की दर से बिक्री का सौदा किया था।अविरल शर्मा ने सौदा पक्का होने पर बैनामा के नाम पर लक्षमण साहू को 6 लाख रुपये दिए थे।इसके बाद आरोपी लक्ष्मण साहू रजिस्ट्री कराने के लिए प्रार्थी को लगातार गुमराह करता रहा और जमीन मेरे नाम से नहीं होने का बहाना बनाता रहा।इस बीच वह उस जमीन को अधिक मूल्य में बिक्री करने के नियत से अन्य लोगों से संपर्क भी करता रहा।इसकी जानकारी अविरल को होने पर सरकंडा थाने में अपराध पंजीबद्ध कराया। उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन पर सरकंडा थाना प्रभारी परिवेश तिवारी द्वारा उप निरीक्षक मनोज पटेल के हमराह पुलिस बल रवाना कर तत्काल आरोपी को घेराबंदी कर पकड़कर गिरफ्तार कर चार सौ बीसी के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दूसरे मामले में रामायण चौक चांटीडीह बिलासपुर हाल मकम अटल आवास मुरुम खदान खमतराई निवासी 66 वर्षीय प्रमोद कुमार दुबे ने सरकंडा थाने में मामला दर्ज कराते हुते बताया कि चांटीडीह रहने के दौरान आरोपी पवन पटेल पिता अर्जुन लाल पटेल उम्र 28 वर्ष निवासी पटेल मोहल्ला तोरवा बिलासपुर से जान पहचान हुई थी।इसके बाद वह घर आता जाता रहता था।आरोपी को पता चला कि प्रमोद कुमार और उसके भाई शिव कुमार का संपत्ति को लेकर मामला कोर्ट में लंबित है,जिसे वे हारने वाले हैं।आरोपी ने उन्हें विश्वास में लेते हुए खुद के नगर निगम अधिकारियों से अच्छे सबंध होने का हवाला दिया ,और चांटीडीह का मकान खाली करने की स्थिति में अटल आवास अशोक नगर पानी टंकी के पास दो अलग अलग आवास दिलाने का झांसा दिया।उसकी बातों में आकर प्रमोद और शिवकुमार ने अलग अलग दिनाँक में नगद और चेक के माध्यम से 4 लाख रुपये आरोपी पवन पटेल को दे दिए। बाकी 1 लाख काम होने के बाद देने और छः माह के समय मे काम कराने का इकरार नामा किया गया ।प्रार्थी से पैसे लेकर आरोपी उसे जुआ सट्टा में हार गया। मामला दर्ज कराये जाने के बाद सरकंडा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।