कार चोरी की नीयत से कॉलोनी में खड़ी गाड़ियों में तोड़ फोड़ करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे!

बिलासपुर

राजीव दुबे

बिलासपुर की पॉश कॉलोनियों में जाकर कार चोरी की नीयत रखकर वहाँ खड़ी गाड़ियों में तोड़ फोड़ करने वाले आरोपियों को तारबहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पकड़े गए आरोपियों में दो नाबालिग भी है।आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार और अन्य सामान जब्त किया गया है।

अब आप अपने घर या कॉलोनी में अपनी कार खड़ी कर चैन की नींद नही सो सकते है, क्योंकि आपकी कॉलोनी में कोई कार सवार गैंग आकर उसे चुराने की कोशिश कर सकते है।चुराने में सफल हुए तो कार गयी और नही हुए तो कार सही सलामत नही रहेगा।ऐसी ही एक वारदात में शामिल दो नाबालिग सहित पांच लोगो को तारबहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है।तारबहार पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर क्रांति नगर निवासी गिरिराज गुप्ता ने तारबहार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि मंगलवार की रात्रि करीबन 3:00 बजे अपने घर में सो रहा था ।उसे बाहर खड़ी गाड़ी में तोड़फोड़ की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर बाहर निकलकर देखा कि कुछ लड़के कार से उतरकर उसके घर के नीचे कार में तोड़फोड़ कर चोरी करने का प्रयास कर रहे थे। आवाज करने पर सभी आरोपी कार में बैठ कर भाग गए ।सुबह आस पास पूछताछ करने पर पता चला कि उक्त आरोपियों द्वारा दो कार में अलग अलग कॉलोनी में घूमकर कार चोरी करने का प्रयास किया गया तथा असफल होने पर10-15 गाड़ियों में तोड़फोड़ कर भाग गए हैं।

घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तारबाहर से प्रभारी जेपी गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम गठित कर तत्काल मौके के लिए रवाना की गई।प्रार्थी के बताए अनुसार सभी संभावित जगहों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। प्रार्थी के बताये अनुसार सीसीटीवी फुटेज को चेक करने पर दो कार में आरोपी घूम घूम कर गाड़ियों में तोड़फोड़ करते दिखाई दिए ।बारीकी से देखने पर सीसीटीवी फुटेज में एक कार हुंडई इयोन क्रमांक सीजी 10 एफए 5307 नंबर मिला। नंबर के आधार पर वाहन स्वामी का पता करने पर वाहन स्वामी संस्कार मूले पिता राजेंद्र मूले 19 वर्ष निवासी सरयू बगीचा मसानगंज के रूप में पहचान हुई । तत्काल पुलिस टीम द्वारा मसानगंज पहुंचकर आरोपी के निवास की पतासाजी कर पुलिस टीम द्वारा दबिश दिया गया। पुलिस को आता देख आरोपी भागने की फिराक में था, जिसे दौड़ा कर पकड़ा गया ।पूछताछ करने पर प्रारंभिक तौर पर पुलिस को गुमराह करता रहा बारीकी से पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार कर लिया,और घटना के बारे में विस्तृत रूप से बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कार चोरी करने के उद्देश्य से क्रांतिनगर,विनोबा नगर की कॉलोनियों में गाड़ियों में कांच तोड़कर चोरी करने का प्रयास कर रहे थे ।असफल होने पर वहां से भाग गए थे तथा सिविल लाइन के नेहरू नगर में भी कार में तोड़ फोड़ कर चोरी करने का प्रयाश किये थे ।आरोपी संस्कार मूले की निशानदेही पर अन्य आरोपी समर बोरकर पिता रामपाल बोरकर उम्र 22 वर्ष निवासी यदुनंदन नगर बाजार के पास और अविनाश नायक पिता घासी राम नायक उम्र 25 वर्ष निवासी टिकरापारा मनु चौक समता विहार कॉलोनी सहित दो नाबालिग को उनके निवास से दबिश देकर पकड़ा गया ।सभी आरोपियों ने पूछताछ पर अपराध घटित करना स्वीकार किया है ।आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बेसबॉल तथा 2 कार को जप्त किया गया ।आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *