तख़तपुर
गोविन्द सिंगरौल –
तख़तपुर के काठाकोनी में मुख्य मार्ग पर घोंघा नाले पर पुल निर्माण के दौरान आवागमन सुचारू रखने के लिए बनाए गए साइड पुलिया के बह जाने से उसमे से गुजर रहा कोयले से भरा ट्रक पलट गया ।इससे उसमे भरा बहुत सारा कोयला बह गया है।ट्रक में 29 टन कोयला भरा हुआ था।
तख़तपुर क्षेत्र के काठाकोनी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर घोंघा नाले में पुल निर्माण के दौरान आवागमन को सुचारू रखने के लिए बनाये गए साइड पुलिया के बह जाने के कारण उसमे से गुजर रहा कोयले से भरा ट्रक पलट गया।इससे उसमे भरे 29 टन कोयले में से बहुत सारा कोयला बाह गया है।हालॉकि किसी प्रकार की जान हानि नहीं हुई है।घटना देर रात की है ।इसकी जानकारी लोगो को सुबह हुई है।ट्रक बिलासपुर से मुंगेली की ओर आ रहा था।
नए बनाये गए पुल से यद्यपि आवागमन शुरू कर दिया गया है।लेकिन पुल के दोनों ओर केवल मुरुम पाट दिए जाने से उसमे वाहनों के पहिये फंस रहे है ।साथ ही बारिश ने मुरुम को कीचड़ में बदल दिया है।इसके चलते अधिकांश गाडियाँ बगल के बनाये गए अप्रोच रोड से ही आना जाना कर रहे है।यही कारण रहा होगा कि ट्रक नीचे से गुजरा और तेज बारिश के कारण नदी में आये पानी से पुल बह गया।लोगो को सुबह जानकारी होने पर प्रशासन और पुलिस को सूचना दी गयी।लेकिन बारह बजे तक न तो पुलिस ही घटना स्थल पर पहुंची थी और न ही प्रशासन का कोई प्रतिनिधि।इस बीच पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी।