तखतपुर
ब्यूरो –
आज तखतपुर में शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया।इस बैठक में प्रमुख विषय होली त्यौहार को शांति पूर्वक और कोरोना महामारी को ध्यान मे रखते हुए दिए गए गाइड लाइन के अनुसार मनाना था।बैठक में प्रमुख रूप से क्षेत्रीय विधायक और संसदीय सचिव रश्मि आशिष सिंह उपस्थित रही।
सन्निकट होली त्यौहार को लेकर थाना तखतपुर द्वारा शांति समिति की बैठक नवीन एसडीएम कार्यालय में आहूत किया गया।संसदीय सचिव व विधायक श्रीमती रश्मि आशिष सिंह इस बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित रही।बैठक की शुरुआत में श्रीमती रश्मि सिंह ने कहा कि पीछले वर्ष हम सबने होली उत्साह और उमंग के साथ मनाई थी,क्योंकि उस समय कोरोना नही के बराबर था और उसकी भयावहता हमने नहीं देखी थी लेकिन इस बार की होली कोरोना के साए में मन रही है, इसलिए हमें अपनी उमंग और उत्साह पर नियंत्रण रखते हुए सावधानी और सुरक्षा के साथ होली मनाने की आवश्यकता है। लॉक डाउन खुलने के बाद लोग कोरोना को लेकर अब गंभीर दिखाई नहीं देते हैं। अब कोरोना की दूसरी लहर चल रही है और यह पहले से भी ज्यादा खतरनाक है क्योंकि इससे एक ही परिवार के ज्यादा सदस्य संक्रमित हो रहे है।इसलिए हमे ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है। मीडिया के साथी जन जन तक यह बात पहुंचाएंगे की होली को सावधानी के साथ मनाना है।
बैठक में एसडीएम ने कहा कि हम सभी को शासन के निर्देशानुसार कोरोना के लिए जो गाइडलाइन मिलेंगे उसके अनुसार ही होली का त्यौहार मनाना है। कहीं पर किसी प्रकार की कोई अप्रिय स्थिति पैदा नहीं करनी है ।हुल्लड़ और विवाद नही करना है।मास्क पहनकर ही होली त्यौहार मनाना है ।होली के लिए शासन की गाइडलाइन हमारे जिले के लिए एक-दो दिन में आ जाएगी और उसी के अनुसार ही होली को मनाना है ।
एसडीओपी रश्मीत कौर चावला ने कहा कि किसी महिला को उसकी इच्छा के बिना रंग नहीं लगाना है ।आमतौर पर यह देखा जाता है कि होली के बहाने लोग महिलाओं का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं जिसे रोका जाना चाहिए। होली के बहाने छेड़छाड़ की हरकत को रोकना है।यदि कोई किसी के ऊपर उसकी इच्छा के विरुद्ध रंग लगाता है तो उसके विरुध्द कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।
अस्थायी एसडीएम कार्यालय का हुआ लोकार्पण
शांति समिति की बैठक के पूर्व आज विधायक श्रीमती रश्मि सिंह ने नवीन एसडीएम कार्यालय का लोकार्पण किया।उन्होंने दरवाजे पर प्रवेश से पूर्व पूजा की और फीता काटकर कार्यलय का लोकार्पण किया।इस अवसर पर विधायक श्रीमती रश्मि सिंह ने कहा कि तखतपुर में एसडीएम कार्यालय एक सपना था जो अब मूर्त रूप में सामने आ गया है।अब क्षेत्र के लोगो को अपने काम के लिए कोटा की दौड़ लगाने की आवश्यकता नही होगी और न ही सप्ताह के किसी दिन विशेष की प्रतीक्षा करनी होगी।
यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर एसडीएम आनंदरूप तिवारी एसडीओपी पुलिस रश्मीत कौर चावला,तहसीलदार भूपेंद्र जोशी, थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज, सीईओ जनपद तखतपुर हिमांशु गुप्ता,बीएमओ निखिलेश गुप्ता,सीएमओ शीतल चंद्रवंशी,जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र पांडेय, जिला कांग्रेस महामंत्री मुन्ना श्रीवास, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष घनश्याम शिवहरे, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बिहारी देवांगन, नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष ईश्वर देवांगन, एल्डरमेन अजमत जायसी, पार्षद टेकचंद कारड़ा,मनजीत सिंह चंचल अभिषेक सेमर, पंकज बेनेट, संजीव पांडेय, राजेंद्र प्रजापति,गोविंद सिंगरौल,विजय वैष्णव, गिरीश कश्यप,बंटू हूरा,सुखदेव कुर्रे,सहित गणमान्य नागरिक और पत्रकार उपस्थित रहे।