बिलासपुर
ब्यूरो –
आर्यावर्त ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित प्रदीप शुक्ला के निर्देश ,प्रदेश प्रभारी प रमेश शर्मा की अनुशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष आचार्य अम्बरीश शुक्ल ने पंडित जितेंद्र शुक्ला को बिलासपुर जिले का मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है।
अपनी नियुक्ति पर जितेंद्र शुक्ला ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित प्रदीप शुक्ला प्रदेशाध्यक्ष आचार्य अंबरीश शुक्ला छ.ग. प्रदेश प्रभारी पंडित रमेश शर्मा राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी संजीव शर्मा महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती गीता शर्मा राष्ट्रीय महासचिव राकेश शुक्ला के प्रति आभार प्रकट किया है तथा जितेंद्र शुक्ला ने कहा है कि वह सौपे गए दायित्व का निष्ठा के साथ निर्वहन करते हुए सामाजिक गतिविधियों का प्रचार प्रसार करने में अपनी भूमिका का निर्माण करेंगे विदित हो कि आर्यावर्त ब्राह्मण महा सभा का गठन सनातन धर्म एवं सनातन संस्कृति की सुरक्षा एवं भावी पीढ़ी में स्थानांतरण , ब्राह्मण समाज को संगठित करना एवं अपने अधिकारों, दायित्वों के प्रति सजग रहना , निर्धन एवं असहाय ब्राह्मण की निःस्वार्थ आर्थिक , सामाजिक एवं शारीरिक मदद करना, सामूहिक धार्मिक उत्सवों का आयोजन करना, ब्राह्मण प्रतिभाओ का सम्मान एवं प्रोत्साहन करना , सामाजिक कुरीतियों का प्रतिकार एवं सामाजिक चेतना जागृत करना , ब्राह्मण समाज के प्रति होने वाले अत्याचार , अन्याय एवं दुर्व्यवहारों का दृढ़तापूर्वक प्रतिकार करना , समाजोत्थान के प्रति कृतसंकल्पित होकर कार्य करना ,समाज को वेदों की ओर अभिमुखित करना ,विवाह,उपनयन आदि कार्यक्रम का सामूहिक आयोजन कर फिजूलखर्ची से समाज का बचाव करना आदि उद्देश्यों को लेकर गठन किया गया है । यह संगठन पूर्णतः सामाजिक है , राजनैतिक नही है।यह केवल ब्राह्मण वर्ग को संगठित करने एवं एक दूसरे का सहयोग करने के मूल उद्देश्य को समाहित करता है ।