बिलासपुर
ब्यूरो

महिलायें क़ानून को समझ टूटते परिवार को बचा सकती है हम लोग बिखरते परिवार को बचाने का हर संभव प्रयास करते है तलाक़ के मामले तेज़ी से बढ़ रहे है आज समाज कहाँ जा रहा है परिवार क्यों बिखर रहे है जोड़ने में संयुक्त परिवार ही सफल है हम अकेले रह जायेंगे हमको हर किसी की आवश्यकता पड़ती है बेटियों को मजबूत करने माँ पिता विशेष ध्यान देवे उक्त विचार कुटुम्ब न्यायालय की प्रमुख न्यायाधीश श्रीमती धनेश्वरी सिदार ने मुख्य अतिथि बतौर नारीशक्ति संस्था द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के अंतर्गत स्थानीय विकास नगर 27 खोली में आयोजित कार्यक्रम में कहीं कि 2008 से हम लोग गाँव गाँव जाकर उपयोगी छोटे छोटे क़ानून का प्रचारप्रसार कर रहे है उसी कड़ी में समाज सेविका कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ सत्यभामा अवस्थी ने कहा आज तेज़ी से परिवार टूट रहे है क्या कारण है समझना होगा हम धुरी है बेटे को बेटियों की व बेटी को बेटे का प्रशिक्षण देवे आपसी सामान्यजश बेहद जरुरी है अपने अधिकार के साथ जिम्मेदारी भी निभाये ।

नारी शक्ति संस्था की अध्यक्ष डॉ उषा किरण बाजपेयी ने अतिथियों का माला पहनाकर श्रीफल शाल से स्वागत किया कोविड 19 में अपनी मुख्य भूमिका निभाने वाली डॉक्टर आरती पाण्डेय व डॉक्टर शकुन्तला जितपुरे को कोरोना सम्मान में श्रीफल,शाल,माला पहनाकर नवाज़ा गया उन्होंने भी सेवा स्मरण सुनाकर इस बीमारी से बचने के उपाय व वेक्शीन लगवाने की जानकारी दी ।

इनका हुआ सम्मान
कार्यक्रम की शुरुआत में संस्था की सदस्य श्रीमती वर्षा अवस्थी ने एक रचना “परिवार ही तो होता है,हमारे जीवन का आधार”पढ़ा उसी क्रम में श्रीमती संधिया शुक्ला उप प्राचार्य महर्षि ने तेरा मेरा प्यार अमर गाया,गायत्री तिवारी प्राचार्य, ने महादेवी वर्मा की एक रचना सुनाई,डॉ संधिया तिवारी ने पुराने फ़िल्मी गीत,चन्द्र आर्या ने नृत्य प्रस्तुत किया कार्यक्रम में सबसे पहिले समय पर आने वाली बहन कु अनूपमा मनिकपुरी एवं डॉ संधिया तिवारी को विशेष ईनाम दिया गया समाईल खेल में पाँच बहनो ने पुरस्कार जीता स्वस्थ मनोरंजन,गीत,संगीत ने समा बांध दी कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर उषा किरण बाजपेयी एवं आभार संधिया शुक्ला ने किया । पूर्व पार्षद अखिलेश बाजपेयी द्वारा संचालित निशुल्क आटो मैटिक सिलाई कढ़ाईं सीखने वाली सभी बहनो का सम्मान कर पुरस्कार भेंट किये गये।

यह रही उपस्थित
उक्त अवसर पर नगर की प्रमुख डॉ सुनीता बाजपेयी,डॉ रश्मि बाजपेयी,मंदाकिनी मिश्रा,पूर्व पार्षद अन्नपूर्णा तिवारी,किरण शुक्ला,वर्षा अवस्थी,श्वेता शास्त्री,भावना बाजपेयी,मंजु,अनूपमा मनिकपुरी,सरोजनी कोसले,रीता मानिकपुरी,गंगा साह,सुभद्रा ठाकुर,शशिसूर्यवंसी, इंदिरा, सरिता, शुमन,सुनीता चौहान,एश्वर्या शास्त्री,रजेश्वरी श्रीवास,अंजु रज्जक,पूजा,ज्योति,नेहा,रीना,नेहा कौशिक,सृष्टि दुबे,पूनम यादव,पार्वती.शैलू बाई,लक्ष्मीन बाई,प्रीति सिंग,अनुशा शर्मा,सुषमा कौशिक.लता लारिय,क़िशनी बाई,सेवती पुरी गोस्वामी सहित काफ़ी संखिया में बहने उपस्थित रही ।
