एबीवीपी ने किया शैक्षणिक संस्थाएं खोले जाने की मांग।

तखतपुर

ब्यूरो –

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कोरोना के कारण लॉक डाउन से बंद शैक्षणिक संस्थाओं को खोले जाने की मांग की है।इसके लिए आज तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।

शैक्षिक संस्थाओं को प्रत्यक्ष रूप से प्रारंभ करने हेतु अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् तखतपुर द्वारा तहसीलदार के माध्यम से उच्च शिक्षा मंत्री एवम् कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया। नगर मंत्री सूरज रजक ने बताया है कि कोविड-19 महामारी के चलते पिछले सत्र के अन्तिम समय से ही सभी शिक्षण संस्थान बन्द पड़े हैं,और सभी संस्थाओं ने अपनी – अपनी क्षमता के अनुसार ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखा ।ऑनलाइन पढ़ाई उतना प्रभावकारी नहीं रहा ।अब परिस्थित सामान्य होने पर जिले के समस्त ऊर्जावान छात्रों का मांग हैं कि पुनः शैक्षिक संस्थाओं को प्रारंभ किया जाए ।इस अवसर पर जिला संयोजक राघवेंद्र पांडेय, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मोहन पांडेय, नगर मंत्री सूरज रजक, आरती डड़सेना, अरमान महिलांगे, वेदप्रकाश लोधी, सोनूराम, सत्यम कुर्रे, अमन ठाकुर, भूषण,राकेश, गौरव, रूपेश, अनिल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *