चाटुकारिता से दूर होकर निष्पक्षता से काम करें पत्रकार – दिलीप तोलानी

तख़तपुर

ब्यूरो –

समाज का आईना है, हम पत्रकार।लेकिन आज कुछ ऐसे लोग भी इस क्षेत्र में आ गए हैं,जो अपने स्वार्थ के कारण राजनेताओं और अधिकारियों की चाटुकारिता कर रहे।इसके कारण पत्रकारों की छवि समाज मे बिगड़ती जा रही है।पत्रकार को चाटुकारिता और स्वार्थ से अलग अपने दायित्व का निर्वहन निष्पक्ष तरीके से करना चाहिये।हमारे संगठन की यही कोशिश रहेगी कि पत्रकारो की सार्थकता समाज मे बनी रहे।यह बातें छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के तख़तपुर इकाई के अध्यक्ष दिलीप तोलानी ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर श्रमजीवी पत्रकार संघ के कार्यालय में आयोजित मिलन कार्यक्रम में कही।उन्होने आगे कहा कि हमारे बीच ही कुछ ऐसे लोग क्षद्म,नकारात्मक और भयादोहन की पत्रकारिता कर इस पेशे के साथ अन्याय कर रहे है।ऐसे ही कुछ लोगो के कारण आज क्षेत्र में पत्रकारो की वसूली करने वालो की छवि बन गयी है,और लोगों के बीच पत्रकारो का पहले जैसा सम्मान नही रहा है।हमारा प्रयास रहेगा कि तख़तपुर क्षेत्र के पत्रकारो को उनका वाजिब स्थान और सम्मान वापस मिले।मेरे जन्मदिवस पर शुभकामनाओ के लिए आप सभी का सादर धन्यवाद।

आज श्रमजीवी पत्रकार संघ तखतपुर के तख़तपुर इकाई के अध्यक्ष दिलीप तोलानी एक जन्मदिन संघ के तख़तपुर कार्यालय में मनाया गया।इस अवसर पर केक काटकर सभी सदस्यों ने अध्यक्ष को शुभकामनाएं दी ।इसके बाद अध्यक्ष दिलीप तोलानी ने उपर्युक्त उद्गार व्यक्त किये।

इस अवसर पर संघ के जिला उपाध्यक्ष मंजीत सिंह चंचल, जिला प्रतिनिधि टेकचंद कारड़ा, उपाध्यक्ष पंकज बेनेट, सचिव अभिषेक सेमर,सह सचिव राजेन्द्र प्रजापति,कोषाध्यक्ष राजेश सोनी, संघ के सलाहकार राकेश मिश्रा, अमरचंद शर्मा, संजीव पांडेय, गोविंद सिंगरौल,पारथ सिंह ठाकुर, विजय वैष्णव,ब्लॉक कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष घनश्याम शिवहरे सहित शुभ चिंतक और पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *