बिलासपुर
गोविंद सिंगरौल- बिल्हा ब्लॉक् के ग्राम मोहदा में मनियारी नदी के बाढ़ में फंसे 100 से भी अधिक ग्रामीणों का एसडीआरएफ द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है।सुबह के चल रहे इस रेस्क्यू आपरेशन में अब तक 55 लोगो को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है।अब भी वहाँ 80 से अधिक ग्रामीणों के फंसे होने की खबर है।

बिल्हा ब्लॉक के मोहदा ग्रयाम में मनियारी के बाद में 100 से भी अधिक ग्रामीणों के फंसे होने की सूचना सरपंच और ग्रामीणों द्वारा तहसीलदार और एसडीएम को दी गयी।तत्पश्चात कलेक्टर सारांश मित्तर के निर्देश पर रेस्क्यू के लिए बिलापुर से एसडीआरएफ की टीम को भेजा गया है।एसडीआरएफ की टीम सुबह से ही रेस्क्यू कार्य मे जूट गयी है और अब तक 55 लोगो को बाढ़ से सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है।रेस्क्यू लारी अभी भी जारी है और 80 से अधिक लोगो को अभी भी निकाला जाना है।रेस्क्यू की कार्यवाही एसडीएम की सतत निगरानी और तहसीलदार तथा थाना प्रभारी के सहयोग से किया जा रहा है।
