बेलगहना
रवीराज रजक-
बिलासपुर सांसद माननीय अरुण साव जी बेलगहना अंचल में पहुंचकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलगहना में वहां के डॉक्टर नर्स एवं स्टाफ जो कोरोना युद्ध में लगातार अपनी ड्यूटी दे रहे थे उन्हें श्री फल फूल देकर सम्मानित किया उन्होंने कहा की आप जैसे योद्धाओं को मैं सलाम करता हूं ।आपने दिन रात एक कर मरीजों की जो सेवा की वह अतुलनीय है। वहां से निकलकर सांसद राव पुलिस चौकी बेलगहना पहुंचकर पुलिस जवानों को श्री फल और फूल देकर सम्मानित किया आपका योगदान कोरोना कॉल में जो आम जनता को मिला आपने रात रात जागकर जो सिर्फ गांव की सेवा की है,उसे हम भुला नहीं सकते ।इसके पश्चात माननीय महोदय ग्राम पंचायत बिल भरना में पहुंचकर ग्राम पंचायत भवन में फलदार पौधे लगाए और उन्होंने कहा की ग्राम पंचायत या आम आदमी को जब भी मेरी जरूरत होगी मैं आपके समक्ष रहूंगा। इस कार्यक्रम में राजू राजेश कश्यप मुरलीधर चांडक तुलसी खुसरो अजय पटेल सतीश गुप्ता शिवेंद्र शुक्ला सरपंच रमता बाईखुशरो निधि गुप्ता पूर्णिमा घोष उत्तम घोष मान सिंह गौतम गोविंद यादव बीजेपी के कार्यकारिणी का एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे