सकरी पुलिस ने मोबाइल चोर और खरीददार को पकड़ा

बिलासपुर

गोविंद सिंगरौल– सकरी पुलिस ने अप्रैल में हुए एक चोरी की वारदात ने एक युवक को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है साथ ही युवक से मोबाइल खरीदने वाले को भी गिरफ्तार किया गया हैं खरीदार से चोरी करने के बाद बेचा गया मोबाइल बरामद कर लिया गया है चोरों दोनों आरोपियों को रिमांड में न्यायालय में प्रस्तुत किया गया


सकरी पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कैलाश मिरी पिता दुकलहा मिरी उम्र 27 साल निवासी सतनाम नगर अमेरी थाना सकरी ने थाने आकर रिपोर्ट लिखाई थी कि दिनांक 17 अप्रैल 2020 को रात्रि में वह अपना पेंट शर्ट उतारकर दीवाल की खुशी में टांग दिया था जिसमें लगभग ₹7000 रखे हुए थे। और एक नग मोबाइल गैलेक्सी A2 कोर अपने सिरहाने में रखकर सोया हुआ था। सुबह उठने के बाद पेंट की जेब में देखा ,तो उसमें से ₹7000 वह सिरहाने में रखा मोबाइल गैलेक्सी A2 कोर गायब था। रात्रि में किसी अज्ञात चोर ने उसे चुरा लिया थ। आदतन अपराधियों से पूछताछ के दौरान मुखबिर से उप निरीक्षक मनोज पटेल को सूचना मिली की सूरज गेंदले पिता रमेश गेंदले उम्र 22 वर्ष निवासी सतनाम नगर अमेरी चोरी करता है। सूरज गेंदले से पूछताछ करने पर उसने सतनाम नगर अमेरी में चोरी करना शिकार कर लिया। उसने बताया कि मोबाइल को उसने शिव बर्मन भटगांव वाले को बेचा है। मोबाइल बेचने से मिली रकम और चोरी के रकम को उसने खा पी कर घूम कर खर्च करना बताया। साइबर सेल की मदद से खरीदार शिव बर्मन पिता रामाधार वर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 12 भटगांव को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की मोबाइल गैलेक्सी A2 कोर को जप्त कर लिया गया। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *