रमजान को लेकर कलेक्टर ने की घर पर नमाज अदा करने की अपील

बिलासपुर

ब्यूरो-कल से शुरू हो रहे रमजान के पवित्र महीने में नमाज अदा करने को लेकर बिलासपुर कलेक्टर डॉ संजय अलंग ने मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि वे घर पर ही नमाज अदा करें।कोरोना के कारण सामूहिक नमाज पर मुस्लिम देशों ने भी पाबंदी लगाई है।

कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने मुस्लिम समुदाय से अपील करते हुए कोरोना महामारी से मानव जीवन की रक्षा में सहभागी बनने को कहा है।उन्होंने इस बार मुस्लिम समुदाय से रमजान की नमाज सामूहिक रूप से अदा न करके घरों पर करने की अपील की है।कलेक्टर डॉ. अलंग ने कहा कि मानवता को आशीर्वाद देने वाला रमजान का पर्व इस बार महामारी के समय पर आया है। इस पवित्र माह पर हम मानवता को गंभीर त्रासदी से मुक्ति मिले इसकी प्रार्थना करें। काबा में विगत दो माह से तवाफ को निलम्बित रखा गया है और सामूहिक नमाज अदायगी पर रोक लगा दी गई है। नबी ने भी कहा है कि खराब मौसम, भारी बारिश और बर्फबारी में मस्जिद आने की आवश्यकता नहीं है और हमें घरों में प्रार्थना करनी चाहिए। हमें याद रखना चाहिये कि इस समय महामारी है, जो खराब मौसम से भी ज्यादा गंभीर है। इस दौरान हमारी लापरवाही लोगों की मृत्यु का कारण बन सकती है जो कानूनन अपराध भी है। अनेक इस्मालिक देशों ने कोरोना महामारी से बचने के लिए सभी तरह के सामूहिक मेल मिलाप के कार्यक्रम को आगामी दिनों के लिए स्थगित कर दिया है और घरों में ही नमाज के लिये नागरिकों को निर्देश दिया है।
कोरोना महामारी के कारण हमारे समक्ष बेरोजगारी, गरीबी, भुखमरी की समस्या विकराल रूप से सामने आ रही है। सबसे अच्छा तरीका है कि हम जरूरतमंदों की सेवा करते हुए मानवता को बचाने के उपाय करें और लोगों की खुशहाली के लिए दुआएं करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *