बिलासपुर
ब्यूरो– वैश्विक महामारी कोरोना ने लोगों को भौतिक रूप से तो एक दूसरे से दूर कर दिया है। किंतु उनके मन में सामाजिक सेवा का भाव अच्छी तरह भर दिया है। लोग,सामाजिक,संगठन और संस्थाएं अपने-अपने तरीके से मदद के लिए आगे आ रहे हैं ।जिसके पास जो है वह उससे ही समाज की मदद करने की कोशिश कर रहा है ।रायपुर के गुरुदेव टैक्स एंड अकाउंटिंग सर्विसेज ने भी कोरोना की जंग में अपनी सहभागिता दे रहे लोगों डॉक्टर,पुलिस,मीडिया कर्मी, छोटे व्यापारी सहित अन्य लोगों को आयकर भरने में मुफ्त सेवा देने की पहल की है।
![](https://mishrakimirchi.com/wp-content/uploads/2020/04/20200424_163816.jpg)
कोरोना के कारण लंबे समय तक लागू किए लॉक डाउन ने लोगों को एक दूसरे का सहयोगी बना दिया है ,और हर किसी के मन में समाज से जुड़े हुए व्यक्ति की किसी न किसी प्रकार से मदद करने की भावना जागृत हुई है। रायपुर के गुरुदेव टैक्स एंड अकाउंटिंग सर्विसेज ने भी अपनी सेवा निशुल्क ऐसे लोगों को देने की पहल की है जो कोरोना से जंग में लगातार कार्य कर रहे हैं। डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिसकर्मी, मीडिया वाले, छोटे-मोटे व्यापारी, दूधवाले ऐसे अन्य लोग हैं,जिन्हें अपना आयकर रिटर्न फाइल करने के लिए अपनी टीम की सेवा निशुल्क देने का निर्णय लिया है। गुरुदेव टेक्स एंड अकाउंटिंग सर्विसेज के संचालक मोहित जैन ने बताया है कि ऐसे सभी लोग जो कोरोना की जंग लड़ रहे हैं और टैक्स फाइल करवाना चाहते हैं। वे हमारी संस्थान से संपर्क कर सकते हैं ।इसके लिए उन्होंने अपना मोबाइल नंबर और मेल एड्रेस भी जारी किया है। जिस किसी भी व्यक्ति को अपना टैक्स रिटर्न फाइल करवाना हो वह 9009466660, 9039466660 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं या gurudevservices09@gmail.com पर मेल कर सकते हैैं।