मस्तूरी
सूरज सिंह- मस्तूरी क्षेत्र के पचपेड़ी थाना अंतर्गत ग्राम सोन लोहर्सी में एक युवक ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली।पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में ले लिया है।
![](https://mishrakimirchi.com/wp-content/uploads/2020/04/IMG-20200419-WA0061-1024x590.jpg)
पचपेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम लोहर्सी में एक युवक ने फांसी लगाकर अज्ञात कारणों से आत्महत्या कर ली है।प्राप्त जनाकारी के अनुसार सोन लोहर्सी निवासी पुरन साहू पिता गुरुवा साहू 26 वर्ष ने अपने घर में फाँसी लगा कर आत्महत्या कर लिया है।घर का काम काज व घर की जिम्मेदारी भी इसी के कंधे पे था। 2 वर्ष पहले ही उनकी शादी हुई थी।अब किस कारण उसने फासी लगाई है इसका का पता नहीं चल पाया है ।पचपेड़ी पुलिस मर्ग कायम कर जाँच में जुटी गई है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए मस्तुरी भेज दिया गया है।