बिलासपुर
ब्यूरो- जांजगीर-चांपा जिले में जांजगीर पुलिस ने आज कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को निरुद्देश्य मोटरसाइकिल में घूमने और राज्य सरकार के निर्देशों का पालन नहीं करने के कारण एफ आई आर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
जांजगीर पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पेट्रोलिंग के दौरान सतीश यादव को बिना मास्क लगाए हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल पर घूमते देखा। उससे बाहर घूमने का कारण पूछा तो कोई कारण नहीं बता सका साथ ही गाड़ी के कागजात दिखाने के लिए कहा गया तो कागजात भी प्रस्तुत नहीं कर पाया ।इसलिए पुलिस ने धारा 144 तथा लॉक डाउन के निर्देशों का उल्लंघन करने का आरोपी मानते हुए धारा 188 और 270 आईपीसी के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।