भाजपा नेता की शह पर भू माफिया ने कटवा दिया हरा भरा पेड़!

बिलासपुर

ब्यूरो

तखतपुर

गर्मी का मौसम आ चुका है और गर्मी तेज हो रही है।दिन का तापमान प्रति दिन थर्मामीटर में ऊपर की ओर चढ़ता जा रहा है।इन परिस्थितियों में पेड़ की छांव धूप से तपते लोगो को भारी राहत देते है।लेकिन भू- माफियाओं को अपने व्यापार के सामने कुछ भी नजर नहीं आता है।इसी सोच के चलते नगर में एक हरे भरे पेड़ को बिना किसी कारण के काट दिया गया ।जबकि उस पेड़ के नीचे लोग अपनी बाइक खड़ी करते थे और धूप से बचने के लिए ठंडी छांव भी लेते थे।पर्यावरण प्रेमियों ने थाने में पेड़ के गायब होने की शिकायत की है।

नगर के नए बस स्टैंड के पास भारतीय स्टेट बैंक के पास लोगो छांव और गर्मी से राहत देने वाला एक हरा भरा गुलमोहर का पेड़ था।लेकिन शुक्रवार की रात अपने राजनीतिक रसूख के मद में भाजपा नेता की शह पर एक भू माफिया ने पेड़ को कटवा दिया।इसके पूर्व उसने बिजली विभाग को सूचना देकर बिजली सप्लाई बंद करवा दिया ,जिससे पेड़ काटने में कोई परेशानी न हो।बता दें कि काटे गए गुलमोहर के पेड़ के नीचे बैंक आने वाले कई लोग अपनी मोटर साइकिल पार्क करते थे और आने जाने वाले लोग धूप से बचने अपनी थकान मिटाने के लिए उस गुलमोहर की छांव में आराम करते थे।लेकिन भू माफिया को अपने दुकान और प्लाटों के सामने आने वाला यह पेड़ खटक रहा था और उसने शुक्रवार की रात उसे कटवा भी दिया।सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह काम एक भाजपा पार्षद की शह पर किया गया है।पेड़ को काटने के बाद अब लोगो को पेड़ की छांव के लिए तरसना पड़ेगा। पेड़ को काटने पे पहले न तो नगर पालिका को सूचना दी गई और न ही प्रशासनिक अनुमति ली गई।

नगर से हरियाली हो रही कम
नगर के विकास के साथ नगर में कंक्रीट के भवनों की संख्या जिस तेजी से बढ़ रही है।उसी तेजी से पेड़ो की संख्या में भी कमी आ रही है।जिसकी जब मर्जी हो रही अपनी सुविधा के लिए पेड़ को कटवा दे रहा है।इससे नगर पालिका में पेड़ों की संख्या लगातार घट रही है।नगर पालिका द्वारा पेड़ लगाने और नगर में हरियाली बनाए रखने के लिए कोई योजना तो है ही नहीं।बचे हुए पेड़ों की सुरक्षा के लिए भी कोई ठोस नीति और उपाय नहीं है।नगर पालिका के भवन अनुज्ञा में भले ही पेड़ लगाने की शर्त हो पर नगर में बन रहे भवनों और अवैध प्लाटिंग में एक भी पेड़ नहीं लगाया जा रहा है।इसलिए जो चाहे जब चाहे पेड़ काट रहा है। एसबीआई के सामने पेड़ काटे जाने को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष पूजा मक्कड़ ने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है कि पेड़ किसने कटवाया है।जांच कराकर दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी।

बिजली विभाग ने दिया पूरा सहयोग
नगर में पेड़ के काटे जाने के समय बिजली विभाग के कर्मचारियों ने दोषियों का पूरा साथ दिया।जब तक पेड़ काटा जाता रहा तब तक उस क्षेत्र में बिजली गुल रहा।एक व्यक्ति को फायदा पहुंचाने के लिए रात के नौ साढ़े नौ बजे के बीच लोगो को गर्मी में पसीने पसीने होते देकर बिजली गुल कर दिया गया।इस बीच लोग अंधेरे में रहने और गर्मी से बेहाल होने के लिए मजबूर रहे।जेई रचित दुआ से पूछे जाने पर बताया कि हमारे कर्मियों ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से बिजली गुल किया था जिससे किसी प्रकार का नुकसान न हो।

वहीं एसडीएम शिव कुमार कंवर ने कहा कि हमसे किसी ने पेड़ काटने की अनुमति नहीं ली है।यदि किसी ने बिना अनुमति पेड़ काटा है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।