आज होगी टीएस बाबा की नुक्कड़ सभा कल जांगिड़ करेंगे पार्षद कार्यालय का उद्घाटन।

बिलासपुर

ब्यूरो

नगरीय निकाय चुनाव में शह और मात का माहौल बन चुका है।अब इस खेल में क्षेत्रीय के साथ प्रदेश के भी बड़े नेताओं की आमद भी शुरू हो गई है।इसमें कांग्रेस के कद्दावर नेता टीएस सिंहदेव और विजय जांगिड़ आने वाले हैं। इससे पूर्व शनिवार को आशीष सिंह ने नगर भ्रमण कर लोगो से समर्थन मांगा ।

नगरीय निकाय चुनाव वैसे तो स्थानीय चुनाव है।लेकिन इस चुनाव में भी भविष्य की बड़ी राजनीतिक उलटफेर भी जुड़ा हुआ होता है।वैसे भी तखतपुर राजनीतिक हलकों में अपनी अलग तासीर के लिए जाना जाता है। तखतपुर में इस बार का नगरीय निकाय चुनाव आम जनता का नही भविष्य के विधायक दावेदारों का चुनाव कहा जा रहा है।शायद यही कारण है कि तखतपुर का नगर पालिका चुनाव प्रदेश में चर्चा का विषय बनते हुए हाई प्रोफाइल सीट में शुमार हो गया है।इसी के चलते दोनो पार्टियों के प्रत्याशी इसे हल्के में नहीं ले रहे है।चुनाव में जितने के लिए अपनी सारी ताकत झोंक रहे हैं।जनता को अपने पक्ष में करने के लिए अब बड़े नेताओं की सभा भी होगी।इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव का आज नगर आगमन हो रहा है।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव संजू मक्कड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि टी एस सिंहदेव दोपहर दो बजे हेलीकॉप्टर से तखतपुर के शासकीय जेएमएप महाविद्यालय के हेलीपैड में उतरेंगे।इसके बाद कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष प्रत्याशी रविंदर कौर (पूजा) मक्कड़ और पार्षदों के लिए मक्कड़ मार्ट में नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे।

वही सोमवार को राजस्थान के कद्दावर नेता और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव विजय जांगिड़ सोमवार को तखतपुर आयेंगे और कांग्रेस के पार्षदों का चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे।साथ ही वे संभवतः रोड शो और नुक्कड़ सभा भी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *