बिलासपुर
ब्यूरो
तखापुर के पीएम श्री आत्मानंद स्कूल में प्रैक्टिकल के दौरान एक विद्यार्थी ने दूसरे विद्यार्थी के ऊपर एसिड डाल दिया ।इससे दूसरा विद्यार्थी बुरी तरह झुलस गया।लेकिन विद्यार्थी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने जाने के बजाय स्कूल से छुट्टी दे दी गई। घर आने के बाद पालक ने उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर उपचार कराया। एसिड से जल जाने के कारण विद्यार्थी के गर्दन और पीठ पर फफोले पड़ गए है।वहीं एसिड डालने वाले विद्यार्थी को 20 तारीख तक के लिए निष्कासित कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीएम श्री आत्मानंद स्कूल के बुधवार को कक्षा ग्यारहवीं के विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों को रसायन शास्त्र का प्रायोगिक कार्य कराया जा रहा था।इसी बीच विद्यालय के ही एक व्याख्याता के भतीजे ने दूसरे विद्यार्थी के ऊपर एसिड डाल दिया ।इससे विद्यार्थी बुरी तरह झुलस गया और उसके गर्दन और पीठ पर फफोले पड़ गए ।एसिड की जलन से विद्यार्थी की चीख निकल गई।उसकी चीख सुनकर विषय शिक्षक और अन्य स्टाफ पहुंचे और विद्यार्थी को छुट्टी दे दी गई।बाद में पालक ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर उपचार कराया।शिकायत पर एसिड डालने वाले विद्यार्थी को 20 तारीख तक के लिए विद्यालय से निष्कासित कर दिया गया है।

पालक ने बताया
एसिड से झुलसे विद्यार्थी के पिता ने बताया कि मेरे बच्चे के ऊपर में विद्यालय के ही एक व्याख्याता के भतीजे ने जानबूझ कर एसिड डाल दिया।मुझे बताने और बच्चें का इलाज कराने के बजाय मेरे बेटे और एसिड डालने वाले लड़के को छुट्टी देकर घर भेज दिया गया।घर आकर मेरे बेटे ने बताया तो उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर उपचार कराया और प्रिंसिपल से शिकायत किया।तो प्रिंसिपल ने उस लड़के के पालक को बुलाकर एसिड डालने वाले विद्यार्थी को 20 तारीख तक विद्यालय से निष्कासित करने की बात कही।
कामेश्वर बैरागी बीईओ तखतपुर ने कहा कि के बच्चे के ऊपर एसिड डालने की जानकारी अभी हुई है।अभी मीटिंग के कारण बाहर हु ।स्कूल के प्राचार्य से इसकी जानकारी लिया जाएगा।
पीएम श्री स्वामी आत्मानंद स्कूल की प्राचार्य मौशमी रॉबिंसन ने कहा कि 11 वीं के साइंस के विद्यार्थी के एक स्टूडेंट के ऊपर प्रैक्टिकल करते वक्त एसिड डालने की शिकायत आई है । उसके बाद दोनों बच्चों के अभिभावकों के मध्य चर्चा कर बच्चे को समझाइश देकर दोषी विद्यार्थी को 20 जनवरी तक रेस्टीगेट किया गया है