असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही को लेकर ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव!

बिलासपुर

ब्यूरो

असामाजिक तत्वों द्वारा बजरंग दल कार्यकर्ता के घर में घुसकर गाली गलौच और विवाद करने वाले युवकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर ग्राम मेडपार बाजार के ग्रामीणों और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने हिर्री थाने का घेराव कर दिया।ग्रामीणों ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के साथ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मेड़पार बाजार में 6 जनवरी की शाम गणेश कर्माकर के घर में घुस कर शाम 07:30 बजे सुनील घृतलहरे , संतोष जांगड़े , डिकेश चतुर्वेदी , अरूण दिनकर , शैलेन्द्र नवरंग एवं उनके साथी युवकों द्वारा उनके पिता सुकदेव कर्माकर के साथ गाली गलौच और मारपीट कर दिया।इससे क्षुब्ध गणेश के पिता सुकदेव कर्माकर ने जहर का सेवन कर लिया।पिता के द्वारा जहर सेवन की जानकारी मिलते ही गणेश ने परिजनों के साथ मिलकर उन्हे सिम्स में भर्ती कराया ।सिम्स में गणेश के पिता जी का उपचार चल रहा है ।इस बीच गणेश कर्माकर ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के साथ हिर्री थाने का घेराव कर दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और कड़ी कार्यवाही की मांग किया ।ग्रामीणों की मांग पर हिर्री थाना प्रभारी ने आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया है।

पूर्व में भी कर चुके है ऐसा

गणेश कर्माकर ने बताया कि आरोपी युवकों द्वारा पूर्व में भी उसके घर के सामने गाली गलौच किया गया था।जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी। मगर कोई ठोस कार्यवाही नही होने के कारण आरोपियों के हौसले बुलंद हो गए है।इसी बुलंद हौसले के चलते 6 जनवरी को पुनः उसके घर में घुसकर गाली गलौच और मारपीट किया गया है।गणेश ने आगे बताया कि जब से उसने बजरंग दल और विहिप की सदस्यता ली है ,तब से असामाजिक और अपराधिक प्रवृति के लोग उनसे विवाद करने के बहाने ढूंढते रहते है।असमाजिक तत्वों में से कुछ गौ तस्करी से जुड़े हुए है।इसलिए उन्हें मुझसे समस्या हो सकती है और आगे किसी तरह की परेशानी न हो इसलिए अनावश्यक दबाव बनाने घर के सामने गाली गलौच करते रहते हैं।

यह रहे उपस्थित

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने का घेराव करने में विहिप जिला सह मंत्री मोती लाल यादव , दीपक सिंह ठाकुर, राजा यादव ,भूपेंद्र कौशिक , प्रहलाद साहू , सीतल , विनोद , मनोज , रामू, गणेश, घनश्याम, कबीर वर्मा, बसन्त यादव, सूर्या कौशिक, हरिचंद निषाद, बहोरिक प्रजापति, पुरषोत्तम यादव, मनबोध निषाद, सुनील यादव, दिल कुमार निषाद, गंगाराम प्रजापति, कलेश यादव, ओमकार प्रजापति, अंशुमन निषाद, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *