बाहर खड़ी थार रात में अचानक धू – धू कर जल उठा ,पुलिस ने किस तरह किया मामले का खुलासा

मुंगेली

ब्यूरो

मुंगेली सिटी कोतवाली थाना अन्तर्गत आधी रात धू धू कर जलती थार के रहस्य को पुलिस ने सुलझा लिया है।मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मामले का खुलासा करते हुए मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया कि नवंबर में 26 – 27 की दरमियानी रात्रि 2 बजे के आसपास एसएनजी कॉलेज के सामने रोड किनारे खड़ी आयुष ठाकुर पिता ओंकार सिंह की महिन्द्रा थार गाड़ी को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पेट्रोल डालकर जला दिया गया है।मामले में थाना सिटी कोतवाली मुंगेली मे अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल टीम गठित कर मामले की गंभीरता जांच करते हुए पुलिस टीम द्वारा पुरे शहर का सीसीटीव्ही फुटेज जांच करते हुए तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किया जिसमें पण्डरिया रोड स्थित पेट्रोल पम्प से 2 व्यक्ति द्वारा घटना के पुर्व रात्रि पानी बॉटल मे पेट्रोल लेकर इनोवा सफेद ब्लैक कलर क्रमांक सीजी 10 ईपी 4100 से निकलते दिखाई दिए।जिसका रूट चार्ट सीसीटीव्ही के माध्यम से निकाला गया जो घटना स्थल के पास भी उक्त इनोवा सीसीटीव्ही मे देखा गया। इस तरह फुटेज मे दिखाई दिए उक्त व्यक्तियों पहचान किया गया जो योगेश्वर सिंह आर्मो पिता स्व. बेदलाल सिंह उम्र 25 वर्ष साकिन करही कालोनी मुंगेली व सिद्ध उर्फ सिद्धांत ठाकूर पिता अभिषेक सिंह उम्र 25 वर्ष साकिन लालाकापा मुंगेली का रहने वाला पाया गया।आरोपियो की पहचान होने पर टीम द्वारा उनकी गिरफ्तारी के लिए उनके छिपने के ठिकानों पर घेराबंदी कर दबिश दी गई, जिसमे आरोपियों को हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया गया कि आयुष ठाकूर (प्रार्थी) के साथ पुरानी रंजिश होने के कारण बदले की भावना मे उक्त थार गाड़ी को रात्रि मे पेट्रोल डालकर आग लगाये है।आरोपियों की अपराध स्वीकारोक्ति पर सिद्धू उर्फ सिद्धांत ठाकूर, योगेश्वर सिंह आर्मो को गिरफ्तार किया, और योगेश्वर आर्मो के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया ।वहीं सिद्ध उर्फ सिद्धांत ठाकूर के विरूद्ध पूर्व मे आगजनी, मारपीट, बलवा जैसे मामले दर्ज है, जिनमें फरारी होने के चलते उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा दिया गया है ।

देखें वीडियो

https://youtube.com/shorts/2hVxo9NkdbU?si=EbVDPsCzCeKlrD6c

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *