तख़तपुर
राजीव दुबे
देर रात वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहे मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति दुर्घटना के शिकार हो गए।दोनों बिलासपुर के रहने वाले हैं।एक गंभीर रूप से घायल हो गया है।घायलों को 108 की मदद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया ,जहाँ उनका प्राथमिक उपचार किया गया।
मुंगेली से शादी कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे बिलासपुर के मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों का जरहागांव थाना अंतर्गत ग्राम बरेला मे सड़क दुर्घटना हो गई,जिसमें एक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर निवासी राजेश सोनी उम्र 45 वर्ष चुचुहियापारा पारा बिलासपुर और उसका साथी कन्हैया विश्वकर्मा उम्र 45 वर्ष यदुनंदन नगर बिलासपुर अपनी दुपहिया वाहन क्रमांक सीजी 10 जेडी ई 8533 से वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने मुंगेली गए थे। रात लगभग 10:00 बजे मुंगेली से लौटते समय बरेला के पास बाईपास के पास जैसे ही पहुंचे सड़क मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गयी और स्टॉपर से टकरा गए। इससे कन्हैया विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि राजेश सोनीको मामूली चोट आई ।दुर्घटना को वहाँ पर रहने वाले कमल पांडेय और अन्य लोगो ने देखा और मदद करते हुए 108 को फ़ोन लगाकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार करके घायलों को 108 से सिम्स रेफेर कर दिया गया है।