तख़तपुर
ब्यूरो –
तख़तपुर के सिद्ध शक्तिपीठ महामाया देवी मंदिर में बीती रात चोरों ने दान पेटी का ताला तोड़कर लगभग 25 हजार रुपयों की चोरी कर ली है।इसके साथ ही पास के ही एक मेडिकल स्टोर में भी चोरों ने लगभग 12 हजार नगद पर हाथ साफ कर दिया है।संदेहियों की हरकत आसपास में दुकान में लगे सीसीटीवी कैम्रोमे कैद हो गया है।पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर लिया है और चोरों की तलाश में जुट गई है।
तख़तपुर पुलिस ने प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात तखतपुर के सिद्ध शक्तिपीठ महामाया देवी मंदिर और पास के ही एक मेडिकल स्टोर में चोरों ने कुल लगभग 35- 40 हजार रुपये की चोरी की है।सीसीटीवी में जिस समय पर संदेही दिखाई दे रहे है उसकेअनुसार चोरी रात लगभग डेढ़ से दो बजे के बीच की गई है। सिद्ध शक्तिपीठ महामाया देवी मन्दिर में चोरों ने दान पेटी में रखे पैसों पर हाथ साफ कर दिया है।रात 9 बजे मंदिर के पुजारी राजेन्द्र गोस्वामी मंदिर का पट बन्द कर घर चले गए।और सुबह साढ़े 5 बजे मंदिर आंकर पट खोला तो देखा कि दान पेटी का ताला टूटा हुआ है और दान पेटी में रखे पैसे गायब है।पुजारी ने इसकी सूचना मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष जितेंद्र पांडेय और उपाध्यक्ष जितेंद्र शुक्ल को दी।दोनों ने इसकी सूचना थाने में दी।
इसी तरह महामाया मंदिर के पास मुख्य मार्ग पर क्षत्री मेडिकल स्टोर में भी चोरों ने शटर का ताला तोड़ कर गल्ले में रखे लगभग 17 हजार रुपये नगद को पार कर दिया है। दुकान संचालक हेमंत ठाकुर ने बताया वह रविवार को अपने मित्र को देखने रायपुर गया था।वापसी में रात के लगभग पौने तीन बजे गोरखा ने फ़ोन कर सूचना दी कि आपके मेडिकल का ताला टूटा हुआ है।उज़के बताने के बाद उसे वही खड़े रहने की कहकर अपने अनये दोस्त को फ़ोन लगाकर दुकान में जाकर देखने और 112 को फ़ोन लगाने के लिए कहा।हेमंत के पहुंचते तक 112 आंकर दुकान का मुआयना कर चुकी थी सुबह आंकर देखा तो गल्ला टूट हुआ और सामान बिखरे हुये थे।गल्ले में रखा 17 हजार कैश गायब था। सूचना पर पुलिस ने आंकर मौका निरीक्षण करने के साथ ही आस पास और मुख्य मार्ग के दुकानो में लगे सीसीटीवी के फुटेज चेक किये तो रात डेढ़ बजे के आस पास दो युवक मंदिर और मेडिकल स्टोर के पास हरकत करते दिखाई दिये।पुलिस इन्ही को संदेही मानकर उनके पता तलाश में जुट गई है।