एनीकट पार करते समय पत्नी और बेटी सहित बहा ग्रामीण।

मुंगेली

सदाराम कश्यप

मुंगेली जिले के पथरिया थाना क्षेत्र के बरछा गांव से हृदयविदारक मामला सामने आया है।एनीकट पर करते समय तेज बहाव के कारण एक व्यक्ति अपनी पत्नी और बेटी सहित नदी में बह गया।आस पास के लोगो ने महिला को तो बाहर निकाल लिया किंतु पुरुष और उसकी बेटी बह गए हैं।बाहर निकाले जाने तक महिला की भी मौत हो चुकी थी।

पथरिया थाना क्षेत्र के बरछा गांव में आगर नदी में बने एनीकट में एक ग्रामीण पत्नी और बेटी सहित बाह गया है।आस पास के लोगो ने ग्रामीण की पत्नी को बाहर निकाला लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।वही ग्रामीण और उसकी बेटी तेज बहाव में आगे बाह गए है रेस्क्यू टीम उनकी तलाश में जुटी हुई है।प्रशासनिक अमला घटना स्थल पर डटी हुई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बगबुड़ुवा निवासी 45 वर्षीय उत्तरा मरावी अपनी पत्नी रामेश्वरी मरावी उम्र 40 वर्ष और 9 वर्षीय बेटी अन्नपूर्णा के साथ बरछा में अगर नदी के पास कंद मूल निकालने गया था।कंद मूल निकालने के लिए नदी के उस पार जाने के लिए नदी में बने एनीकट को पार करते समय उत्तरा की बेटी अन्नपूर्णा तेज बहाव में बहने लगी।बेटी को बचाने के लिए रामेश्वरी उसे खींचने लगी लेकिन बहाव तेज होने के कारण वह भी एनीकट से नीचे बह गई।दोनों को पानी में बहते देख उत्तरा भी उन्हें बचाने एनीकट में कूद गया ।

लेकिन तीनो पानी मे डूब गए ।वही पास में काम कर रहे युवको ने उनको बहते देख बचाने का प्रयास किया लेकिन केवल रामेश्वरी को ही बाहर निकाल पाए ।बदकिस्मती से जब तक रामेश्वरी को बाहर लाया गया उसकी मौत हो चुकी थी।जबकि उत्तरा और उसकी बेटी नदी के बहा में आगे निकल गए ।घटना की सूचना जन प्रतिनिधियों ने पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को बुलवा लिया है।अभी भी उत्तरा और उसकी बेटी को खोजा जा रहा है।वनों घटना की सूचना मिलते ही मुंगेली कलेक्टर अजित वसंत भी मौके पर पहुंच गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *