बिलासपुर
ब्यूरो –
पुलिस विभाग में बड़ी संख्या में डीएसपी और एएसपी का स्थानांतरण किया गया है।इसमे आशिष अरोरा को कोटा का एसडीओपी बनाया गया है।वही कोटा एसडीओपी रश्मित कौर को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही का उप पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
पुलिस विभाग में डीएसपी और एएसपी रैंक के पुलिस अधिकारियों को बड़ी संख्या में इधर से उधर किया गया है।इस प्रशासनिक सर्जरी में कोटा एसडीओपी को स्थानांतरण कर दिया गया रश्मित कौर चावला को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही का उप पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।वही जगदलपुर से उप पुलिस अधीक्षक आशिष अरोरा को कोटा का अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस)बनाया गया है।