ससुर से मिलने गए दामाद का मिला रक्त रंजित शव, ससुर लापता, हत्या की आशंका

बिलासपुर

ब्यूरो –

कोटा के बेलगहना चौकी क्षेत्र के ग्राम कंचनपुर में कुसुम नाले के पास अपने ससुर से मिलने जंगल गए युवक की रक्त रंजित लाश मिली है।सिर पर चोट के निशान होने के कारण हत्या की आशंका जतायी जा रही है।वही दामाद जिस ससुर से मिलने गया था वह भी लापता है।पुलिस हर पक्ष से इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

कोटा थाना के बेलगहना चौकी के ग्राम कंचनपुर में अपने ससुर से मिलने गए युवक की खून से लथपथ लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है।वही युवक का ससुर भी लापता है ।पुलिस ने लैश का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार पाली ब्लॉक के छिंदपानी कोरबा निवासी 35 वर्षीय अशोक धनुहार अपनी पत्नी के साथ उसी के गांव में रहकर खेती किसानी का काम करता है। उसका ससुर खोरबहरा धनुवार जंगल में कुटिया बनाकर रहता है। शनिवार को अशोक अपने ससुर से मिलने जंगल गया था, जिसके बाद वह घर नहीं लौटा। परेशान होकर परिजन उसे ढूंढते ढूंढते जंगल में पहुंचे तो वहां जंगल में उसकी लाश पड़ी हुई मिली।

अशोक के सिर पर चोट के निशान थे।इसकी सूचना ग्राम के कोटवार और सरपंच को दी गयी ।सरपंच ने इसकी सूचना बेलगहना पुलिस चौकी में दी ।पुलिस ने मौके पर जाकर देखा कि अशोक की लाश औंधे मुंह पड़ा हुआ है और सिर पर गहरे चोट के निशान है।उसके ससुर के बारे में पता करने पर पता चला कि घटना के बाद से अशोक धनुहार का ससुर खोरबहरा धनुहार भी गायब है।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।सिर पर चोट लगने के कारण किसी जानवर के हमले से मौत होने की आशंका नही है।प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है।ससुर के बारे में बताया कि लोगो से पूछताछ में पता चला है कि वह अपनी झोपड़ी में कम ही रहता था।फिलहाल वह खोरबहरा भी लापता है वह कहां है ?पुलिस इसकी खोजबीन कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *