बिलासपुर
ब्यूरो –
जांजगीर-चांपा जिले के बालोदा थाना अंतर्गत पंतोरा के पास लूट की नीयत से कार सवार महिला की हत्या के मामले में जांजगीर पुलिस ने खुलासा कर दिया है।पति ने ही चरित्र शंका पर पूरी योजना बनाकर पत्नी की हत्या की थी।पुलिस ने मृतका के पति सहित सहयोगी पति पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
जांजगीर पुलिस ने पंतोरा चौकी के पास कार सवार दंपत्ति से लूट की नीयत से महिला की नायलॉन की रस्सी से हत्या करने के मामले में खुलासा कर दिया है।जांजगीर एस पी पारुल माथुर ने खुलासा करते हुए बताया कि महिला की हत्या उज़के पति ने ही की थी और लूट की मनगढंत कहानी बनाई थी।पुलिस ने महिला की हत्या में उसके पति सहायता करने वाले अन्य लोगो को भी गिरफ्तार कर लिया है।खुलासा करते हुए एसपी पारुल माथुर ने बताया कि पति देवेंद्र सोनी ने ही इसकी पूरी साजिश रची थी और अपबे साथ घर मे काम करने वाले प्रदीप और उसकी पत्नी को साथ मे ले लिया था।देवेंद्र को अपनी पत्नी दीप्ति पर शक था इसके चलते उनके संबंध भी उतने अच्छे नही थे।देवेंद्र अपनी पत्नी को रास्ते से हटाना चाहता था अतः उसने इसके लिए पूरी योजना बनाकर अपने घर मे काम करने वाले दीपक और उसकी पत्नी को भी साथ मे शामिल कर लिया।सोमवार की रात कोरबा से लौटते समय योजना के अनुसार पंतोरा चौकी के खिसोरा नाका पोस्ट के पास गाड़ी रोकी और दीपक और उसकी पत्नी के साथ मिलकर साथ लाये नायलॉन की रस्सी से पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी और लूट की कहानी बनाई।
उसकी बनाई कहानी के अनुसार जब वह लघुशंका के लिए गाड़ी से उतरा तो सामने की गाड़ी में बैठे चार लोग आए और दीप्ति ,जो कि सामने बैठी थी के गले मे रस्सी फंसाकर सीट से बांध दिया इससे दीप्ति का गला घुटने से मौत हो गयी।लूटेरे उसका लैपटॉप मोबाइल ,45000 रुपये और पर्स ले गए।
दीप्ति के परिजनों को पहले ही देवेंद्र पर शक था।साथ ही पुलिस को भी उसकी कहानी में बड़ा झोल नज़र आ रहा था।लूटेरे जब लूटने के इरादे से आये थे तो साइट के पीछे रकह ज्वेलरी को क्यो नही ले गए।पुलिस की।मनोवैज्ञानिक पूछताछ में दवेंद्र टूट गया और सारी कहानी बयां कर दी। उसने बताया , उसे शक था कि पत्नी का किसी और से संबंध है इसलिए उसने यह कदम उठाया है।तीन दिन पहले तीनो ने मिलकर खिसोरा चेक पोस्ट के पास रेकी करके जगह निर्धारित कर ली थी और पूरी योजना बनाई थी। योजना के अनुसार लगभग 9:00 बजे के आसपास देवेंद्र और दीप्ति कोरबा से निकलेंगे और 10:30 तक खिसोरा पहुंच जाएंगे। वहां वह किसी बहाने से उतरेगा और दीपक और उसकी पत्नी मिलकर दीप्ति का गला घोट देंगे और ऐसा ही किया गया। फिलहाल पुलिस नेे तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।