मुंगेली
सदाराम कश्यप-
मुंगेली जिले के जरहागांव थाना क्षेत्र के अमोरा गांव में एक बन्द घर मे अधेड़ की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी।पड़ोसियों ने दुर्गंध आने पर सूचना पुलिस को दी ।पुलिस ने मकान का दरवाजा खोलकर लाश का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टेम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम अमोरा के ग्रामीणों ने जरहागांव थाने में सूचना दी कि नदी किनारे एक मकान से बहुत दुर्गंध आ रही है ।मकान का दरवाजा अंदर से बंद है संभवतः उसमे रहने वाले कि मौत हो गयी है। लाश की सूचना मिलने पर जरहागांव थाना प्रभारी राजकुमार साहू ने मकान को जाकर देखा लेकिन रात हो जाने के कारण आज सुबह जाकर मकान का दरवाजा तोड़कर अंदर जाकर देखा तो मकान में रहने वाला राम सनेही पिता भागवत पटेल उम्र 60 वर्ष की लाश आंगन में जमीन में औंधे मुंह पड़ी हुई थींऔर सड़ गल गयी थी।देखने से लग रहा था कि मौत चार से पांच दिन पहले हुई होगी।पास ही खाट और पंखा भी था।लोगो से पूछताछ करने पर पता चला कि सप्ताह भर पहले उसे देखा गया था ।उसके पड़ोसियों ने बताया कि उसकी तबीयत खराब होने बात कह रहा था।उसके बाद उसको किसी ने नही देखा था।उसकी प्रवृत्ति झगड़ालू होने के कारण लोग उससे ज्यादा बातचीत भी नही करते थे,इसलिए उसकी ओर किसी का ध्यान नही गया।दो दिन पहले उसके मकान के पास से दुर्गंध आने पर लोगो ने सोचा कि नदी में कोई जानवर ,सांप या अन्य कोई जीव जंतु मार गया होगा।लेकिंजब दुर्गंध बढ़ा और मकान से ही आना लगा तो सूचना पुलिस को दी गयी।पुलिस ने आग कायम कर मामले को विवेचना में ले लिया है।
जरहागांव थाना प्रभारी राजकुमार साहू ने बताया कि मृतक रामसनेही पटेल घर मे पिछले दो महीने से अकेले ही रह रहा था।जब उसका बच्चा छोटा था उसी समय उसकी पत्नी ने उसे छोड़ दिया था।बेटा भी बाप के दुर्व्यवहार से तंग आकर शहर में कमाने खाने चला गया था।घर मे राम सनेही और उसकी बूढ़ी मां राह गए थे।दो महीने पहले उसकी माँ का भी देहांत हो जाने के कारण वह घर मे अकेला रहा गया था।झगड़ालू व्यवहार के कारण लोग उससे मेल जोल काम ही रखते थे।यही कारण है कि उसके मरने के बाद चार से पांच दिन हो जानेके बाद भी लोगो का ध्यान उसके बन्द मकान की ओर नही गया।