विधायक श्रीमती रश्मि सिंह के निर्देश पर अरपा भैंसाझार से छोड़ा गया पानी,क्षेत्र के कई गांवों के 50 तालाब भरे

बिलासपुर

ब्यूरो –

गर्मी के दिनों में ग्रामीण क्षेत्रो में पानी की कमी के कारण निस्तारी की आम समस्या को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक और संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि सिंह ने पहल करते हुए जल संसाधन विभाग का अधिकारियों को अरपा-भैंसाझार का पानी छोड़ने कर तालाबो को भरने का निर्देश दिया।विधायक के निर्देश पर कार्यवाही करते हुए जल संसाधन विभाग ने नहरों में पानी छोड़ा,जिससे तख़तपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के 50 से अधिक तालाब भर गए है।अब इन गांवों के निस्तारी के लिए पानी की किल्लत नही होगी।

गर्मी में तालाबो का सूख जाना और भू-जल स्तर नीचे चले जाना आम बात है।इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को आम जन जीवन के निस्तारी की बड़ी समस्या होती है।विधानसभ क्षेत्र के गांवों की इन्ही समस्याओं को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक और संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि सिंह ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को अरपा – भैंसाझार का पानी नहरों में छोड़कर ग्रामीण क्षेत्रो के तालाबो को भरने का निर्देश दिया,जिससे ग्रामीणों की निस्तारित समस्या हल हो सके और गर्मी में विधानसभा क्षेत्र के निवासियों को पानी के लिए परेशान ना होना पड़े है ।उन्हें किसी तरह के निस्तारी की समस्या ना हो । संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि सिंह ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अरपाभैंसा झार के माध्यम से जिन-जिन गांवों के तालाब को भरा जा सकता है वहां तत्काल पानी भरा जाए जिससे ग्रामीण इस गर्मी में पानी के लिए परेशान नहीं होंगे और उन्हें निस्तारी की समस्या नहीं होगी।संसदीय सचिव के निर्देश पर अमल करते हुए जल संसाधन विभाग ने तत्काल पानी छोड़ दिया है जिसे तखतपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले गांव गोबन्द, लारीपारा, लमेर, तुर्काडीह, गनियारी, नेवरा, भुंडा, अजयपुर, भौवाकापा, गनियारी सहित अन्य गांवों के लगभग 50 तालाब में पानी भरने की प्रक्रिया शुरु हो गई है । श्रीमती रश्मि सिंह ने स्वयं क्षेत्र का दौराकर ग्रामीण क्षेत्रो में पानी के पहुंचने का निरीक्षण किया और लोगों को कोरोना जागरुकता पर भी संदेश दिया किया कि शासन के गाइडलाइन का पालन जरुर करें।अति आवश्यक होने पर ही घर से निकले, मास्क पहने,सेनेटाइजर का उपयोग करें तथा, सर्दी खासी बुखार हो तो तत्काल स्वास्थ्य केंद्र में जाकर के जांच कराएं अपने मन से कभी भी कोई दवाई न ले ।यह कोरोना हमारी जागरूकता से दूर हो सकती है। छ ग सरकार के टीकाकरण का लाभ ले। बनाये गए टीकाकरण केंद्र में जाकर टीका जरुर लगवाएं क्योंकि यही हमें महामारी से सुरक्षित रख सकती है।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव आशीष सिंह ने कहा कि इस कोरोना महामारी से हमें केवल स्वयं ही जागरुक नही रहना है बल्कि अन्य लोगो को भी करना है। तब ही इसकी हम चैन को तोड़ सकते हैं। शासन की नियमों का जरूर पालन करें हम सब मिलकर भयंकर आपदा से निजात पा सकते है,अपना धैर्य नही खोना है।

इस दौरान प्रदेश कांग्रेस सचिव आशीष सिंह जनपद सदस्य प्रतिनिधि राजेंद्र खांडे, नेवरा सरपंच प्रतिनिधि गिरधारी साहू,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अशोक पांडे ,रामेश्वर गुप्ता, रंजीत सोनवानी ,पूर्व सरपंच मनोज यादव, सरपंच भुंडा दिलीप पात्रे, भुलाउ पंडित ,घासी राम खूंटे सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *